Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    900 रुपये में लाहुल के पर्यटन स्‍थलों की सैर करवाएगा पर्यटन निगम, मनाली से शुरू होगी लग्‍जरी बस सेवा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 09:41 AM (IST)

    Himachal Tourism News अटल टनल रोहतांग सहित जनजातीय क्षेत्रों को निहारने कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हिमाचल पर्यटन निगम मनाली से धार्मिक पर्यटन स्थल त्रिलोकीनाथ के लिए जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है।

    Hero Image
    900 रुपये किराया देकर पर्यटक न केवल अटल टनल रोहतांग का दीदार कर सकेंगे

    मनाली, जसवंत ठाकुर। Himachal Tourism News, अटल टनल रोहतांग सहित जनजातीय क्षेत्रों को निहारने कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हिमाचल पर्यटन निगम मनाली से धार्मिक पर्यटन स्थल त्रिलोकीनाथ के लिए जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। 900 रुपये किराया देकर पर्यटक न केवल अटल टनल रोहतांग का दीदार कर सकेंगे, बल्कि शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के नार्थ पोर्टल के सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन स्थल सिस्सु व तांदी संगम के दर्शन करते हुए मनाली से त्रिलोकीनाथ व वापस मृकुला माता से आशीर्वाद लेकर मनाली तक के सुहाने सफर का आनंद लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा। लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू करेगा। अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहुल घाटी 12 महीने मनाली से जुड़ गई है। निगम की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से चलेगी और दिनभर जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को सात बजे मनाली पहुंचेगी। पर्यटन निगम की इस बस सेवा से पर्यटकों को एक दिन ओर मनाली ठहरने का मौका मिल जाएगा।

    निगम की एक लग्जरी बस पहले मनाली रोहतांग के लिए अपनी सेवा दे रही है। यह बस रोहतांग व अटल टनल होते हुए सोलंगनाला घुमाकर शाम को मनाली लौट रही है। हिमाचल पर्यटन निगम परिवहन शाखा के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने कहा निगम का मनाली-त्रिलोकीनाथ बस ट्रायल सफल रहा है। सुबह नौ बजे लग्जरी बस पर्यटकों को लेकर त्रिलोकीनाथ गई तो अटल टनल, नार्थ पोर्टल सेल्फी प्वाइंट, सिस्सु कैफे व वाटर फाल, तांदी संगम, जाहलमा, त्रिलोकीनाथ व मृकुला माता के दर्शन करवाकर शाम सात बजे मनाली लौट आई। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद बढ़ते ही निगम जल्द ही बस सेवा शुरू करने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल पर्यटन निगम के पांच होटलों में परोसी जाएगी स्पेशल नवरात्र थाली, शक्तिपीठों के पास की गई व्‍यवस्‍था

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा शिमला आने वाले अधिकतर पर्यटक जब हमसे मनाली के रोहतांग टनल को निहारने की बात करते हैं तो हमें बहुत खुशी मिलती है। अटल टनल बनने से दुनिया को शीत मरुस्थल निहारने का मौका मिला है। यह बस सेवा अटल टनल सहित शीत मरुस्थल लाहुल घाटी को निहारने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।