मंडी का चुनावी रण: देशभक्त व देशद्रोही में बदला प्रचार, कन्हैया के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल

Mandi By Election मंडी संसदीय उपचुनाव रोचक होता जा रहा है। पहले परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच चल रही भाजपा-कांग्रेस की चुनावी लड़ाई ने कन्हैया कुमार के आते ही देशभक्त बनाम देशद्रोही का रूप लिया है। कन्हैया रविवार दोपहर तीन बजे के बाद राजीव शुक्ला के साथ मंडी पहुंचे थे।