Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: कांगड़ा में ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट करें बुक, एसडीएम सोमिल गौतम ने दी अहम जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 10:04 PM (IST)

    एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक परिवहन विभाग की ई-परिवहन व्यवस्था के लिंक के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट के लिए 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से अपना स्लाट बुक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 24 अगस्त को स्थगित किए गए ड्राइविंग टेस्ट के अभ्यर्थियों को पुनः स्लाट बुकिंग करने की आवश्यकता नहीं है।

    Hero Image
    कांगड़ा में 23 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट किए जाएंगे

    कांगड़ा, जागरण संवाददाता: कांगड़ा में जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। उपमंडल कांगड़ा में 22 सितंबर को वाहनों की पासिंग और 23 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम कांगड़ा ने दी अहम जानकारी

    एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक परिवहन विभाग की ई-परिवहन व्यवस्था के लिंक के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट के लिए 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से अपना स्लाट बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: मंदिर से लौटे रहे तीन दोस्तों की कार क्यारवां में ढांक से गिरी, दो की मौत; एक घायल

    ये लोग फिर से स्लाट बुक न करें

    उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त 24 अगस्त को स्थगित किए गए ड्राइविंग टेस्ट के अभ्यर्थियों को पुनः स्लाट बुकिंग करने की आवश्यकता नहीं है। 24 अगस्त के लिए की गई स्टाल बुकिंग 23 सितंबर के लिए भी यथावत रहेगी। हालांकि जिन अभ्यर्थियों के लर्नर लाइसेंस इस अवधि के दौरान एक्सपायर हो गए होंगे, उन्हें लर्नर लाइसेंस रि-इश्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में पकड़ा गया फर्जी आईपीएस अधिकारी, चरस के लिए करता था नकली रेड; पुलिस ने ऐसे किया काबू