Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: मंदिर से लौटे रहे तीन दोस्तों की कार क्यारवां में ढांक से गिरी, दो की मौत; एक घायल

    By munish ghariyaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:04 PM (IST)

    हिमाचल के क्यारवां संपर्क मार्ग पर थलियाल में कार अनियंत्रित होकर डांक से गिर गई जिससे उसमें बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीनों युवक जलाधारी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे दोपहर बाद घर वापसी पर हादसा हो गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

    Hero Image
    मंदिर से लौटे रहे तीन दोस्तों की कार क्यारवां में ढांक से गिरी कार

    भवारना, जागरण संवाददाता: उपमंडल धीरा के अंतर्गत क्यारवां संपर्क मार्ग पर थलियाल में रविवार को एक कार नंबर सीएच-03-के-5551 अनियंत्रित होकर डांक से गिर गई जिससे उसमें बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार तीनों युवक जलाधारी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, जो दोपहर बाद करीब 2 बजे के घर वापस आ रहे थे कि थालियाल के पास उनकी सिटी होंडा कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर सिद्धार्थ (25) ठाकुरद्वारा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डरोह निवासी बसु गोयल (24) की एंबुलेंस में ले जाते समय मौत हो गई। तीसरे युवक रोहित राठौर निवासी सैनिक कालोनी ठाकुरद्वारा गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया है।

    मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

    पुलिस चौकी धीरा के एएसआइ सुरिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर रखे गए हैं, जिनका सोमवार पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।