कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 में फर्जीवाड़े के लगे आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं और आइसीएआर की गाइडलाइन को ताक में रखकर प्रोस्पेक्टस जारी करने का आरोप लगाया है।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं और आइसीएआर की गाइडलाइन को ताक में रखकर प्रोस्पेक्टस जारी करने का आरोप लगाया है। वहीं चेतावनी दी है कि जल्द नॉन आइसीएआर एक्रीडेट कृषि महाविद्यालय के उम्मीदवारों के फार्म रद्द किए जाएं।
आठ सितंबर को जारी किया था दाखिला प्रपत्र
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की ओर से आठ सितंबर को पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया था। इसके अनुसार इस वर्ष एमएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की और से आयोजित आइसीएआर"इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च" की प्रवेश प्रक्रिया के स्कोर कार्ड के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
यह लगाया कृषि विश्वविद्यालय पर आरोप
कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक ओर विवि आइसीएआर की प्रवेश परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर दाखिला दे रहा है और दूसरी ओर आइसीएआर की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी दिशानिर्देश की उलंघना करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि एनटीए की और से 20 जुलाई को आइसीएआर की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया गया था। इसमें साफ साफ लिखा था कि प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आइसीएआर मान्यता प्राप्त कॉलेजों से उम्मीदवारों का पासआउट होना अनिवार्य होगा। निजी कृषि महाविद्यालयों के भी केवल वही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों सकते हैं, जिन्हें आइसीएआर से मान्यता प्राप्त हो। परंतु कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रास्पेक्टस में लिखा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से गठित निरीक्षण समिति की ओर से अप्रूव्ड निजी कृषि संस्थान के विद्यार्थी भी स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इसपर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विद्यार्थियों का कहना है कि आइसीएआरएआईईईए के आधार पर दाखिला लेने के आयोग्य विद्यार्थियों को अनुचित तरीके से परीक्षा में शामिल करके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में दाखिला दिया जाना गैर कानूनी है।
एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष अभय वर्मा यह बोले
एबीवीपी कृषि विवि इकाई अध्यक्ष अभय वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि सिलेक्ट लिस्ट जारी करने से पहले आइसीएआर की ओर से निर्धारित दिशानिर्देश की पालना करते हुए जल्द से जल्द सभी नान आइसीएआरएक्रीडेट कृषि महाविद्यालय के उम्मीदवारों के फार्म रिजेक्ट करने की अधिसूचना जारी कर उसपर कार्रवाई करें अन्यथा विद्यार्थी उग्र आंदोलन और कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई के लिए विवश होंगे। इसका ज़िम्मेवार विवि प्रशासन स्वयं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।