Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: एनआइटी हमीरपुर के दो छात्र पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़े, दोनों गिरफ्तार

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 02:08 PM (IST)

    NIT Students Arrest With Charas हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित एनआईटी के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान इन युवकों से 371.40 ग्राम चरस बरामद की। आरोपितों की पहचान पारस सौधी और नितिन कुमार के रूप में हुई है।

    Hero Image
    एनआइटी हमीरपुर के छात्र चरस के साथ पकड़े गए हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। NIT Students Arrest With Charas, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित बड़े शिक्षण संस्थान के दो छात्र चरस की खेप के साथ पकड़े गए हैं। थाना सदर की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो युवकों से 371.40 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपितों की पहचान पारस सौधी निवासी मकान नंबर 93, वार्ड नंबर तीन, प्रतापनगर हमीरपुर और नितिन कुमार निवासी टेहटी, डाकघर सिलहोरी, तहसील मरहोरा, जिला सारण (बिहार) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपित एनआइटी हमीरपुर के छात्र हैं। रविवार को सदर थाना की पुलिस टीम ने हमीरपुर क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इस दौरान दोनों युवक संदिग्ध हालात में घूम रहे थे।

    दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की तो वे घबरा गए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 371.40 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है।

    चिट्टे के मामले के बाद बढ़ाई थी सख्ती

    इससे पहले एनआइटी हमीरपुर चिट्टे के मामले भी पकड़े गए थे, इसके बाद प्रबंधन ने सख्ती बढ़ा दी थी। अब काफी समय बाद एक बार फिर से एनआइटी छात्र नशे के साथ पकड़े गए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा पर युवती समेत तीन लोग 40 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े, पंजाब की तरफ से आ रहे थे हिमाचल में

    दो लोगों से एक किलो 72 ग्राम चरस बरामद

    सदर थाना हमीरपुर व भोरंज पुलिस ने एक किलो 72 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में सदर थाना हमीरपुर की टीम ने जंगले रोपा गांव निवासी मनीष कुमार के कब्जे से एक किलो दो ग्राम चरस बरामद की गई। मनीष कुमार पर पहले से नशा तस्करी में संलिप्त होने का शक था। पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने रविवार को उसके कब्जे से चरस बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना भोरंज की टीम ने अरुण शर्मा निवासी गांव धराऊं, डाकघर पत्ता, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उससे 72 ग्राम चरस बरामद हुई। 

    यह भी पढ़ें- Murder In Kangra: चैतड़ू में 35 वर्षीय युवक की हत्या, ढाबे पर हुई थी मारपीट; पुलिस ने की एक गिरफ्तारी