Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में चमकी हमीरपुर की कंचन, जेआरएफ में ऑल इंडिया लेवल पर पाया 101वां रैंक, बोलीं- दादा-दादी का सपना साकार किया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:36 PM (IST)

    Himachal Pradesh Hamirpur News हमीरपुर की कंचन जरयाल ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में 101वां अखिल भारतीय रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। डीएवी स्कूल कांगू से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के कॉलेजों से उच्च शिक्षा हासिल की। कंचन की सफलता में उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है।

    Hero Image
    जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र की कंचन जरयाल।

    संवाद सहयोगी, गलोड़ (हमीरपुर)। Himachal Pradesh Hamirpur News, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र के गांव गोइस की बेटी कंचन जरयाल ने कड़ी मेहनत और लगन से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने प्रतिष्ठित सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में 101वां अखिल भारतीय रैंक प्राप्त किया है। कंचन की शिक्षा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उनकी सफलता अन्य युवाओं व बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी स्कूल कांगू से की पढ़ाई 

    उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई टीआर डीएवी स्कूल कांगू से पूरी की। इसके बाद उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित कालेजों से उच्च शिक्षा प्राप्त की।

    उच्च शिक्षा चंडीगढ़ में की हासिल

    उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर 42, चंडीगढ़ से बीएससी और जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर 32, चंडीगढ़ से एमएससी की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की। कंचन की इस सफलता में उनके परिवार का भी अहम योगदान रहा है। 

    माता गृहिणी व पिता व्यवसायी

    उनके पिता कृष्ण जरयाल दुबई में नौकरी करने के बाद अब हमीरपुर में अपना व्यवसाय करते हैं, जबकि उनकी माता रेणु एक गृहिणी हैं। उनके भाई अनीश जरयाल भी चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

    दादा व दादी के सपने को पूरा किया

    कंचन ने इस उपलब्धि को पूरा करके अपने दादी सरस्वती देवी और दादा स्व. प्रकाश चंद जरयाल के सपने को पूरा किया। कंचन ने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है।

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को प्रेजेंटेशन से हिमाचल की आपदा दिखाएगी सुक्खू सरकार, विशेष राहत पैकेज सहित ये मांगें रहेंगी प्रमुख

    युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा प्रदर्शन

    यह उपलब्धि न केवल कंचन के लिए, बल्कि पूरे हमीरपुर जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता युवाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सीएम सुक्खू ने की बड़ी घोषणा, हायर ग्रेड-पे के निर्णय में संशोधन करेगी सरकार; ...तो नहीं कटेगी सैलरी