Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हमीरपुर के सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने पीटे खेलों में भाग लेने जा रहे छात्र, थाने पहुंचा मामला

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 11:31 AM (IST)

    Himachal Pradesh Govt Schools हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक पर छात्रों को पीटने का आरोप है। अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि शिक्षक ने बच्चों से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अभिभावकों को साथ न लाने पर दुर्व्यवहार किया। एक छात्र को आधे घंटे तक मुर्गा बनाकर रखा गया।

    Hero Image
    छात्रों की पिटाई के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावक।

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। Himachal Pradesh Govt Schools, जिला हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक पर छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं में छात्रों के अभिभावक शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को सदर थाना हमीरपुर में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। अभिभावकों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बच्चे खेल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि सुबह शारीरिक शिक्षक ने छात्रों से पूछा कि वे अपने अभिभावकों को साथ क्यों नहीं लाए। इसी बहाने बच्चों से अनुचित व्यवहार किया गया और उन्हें पीटा गया। एक छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उसे आधे घंटे तक मुर्गा बनाकर रखा।

    छह बजे आने को कहा, खुद शिक्षक आधा घंटा लेट 

    छात्र ने यह भी कहा कि उक्त शिक्षक ने छात्रों से सुबह छह बजे पहुंचने को कहा था, जबकि स्वयं साढ़े छह बजे पहुंचे। आरोप है कि शिक्षक ने चेतावनी दी थी कि यदि कोई छात्र एक मिनट भी देरी से आया तो टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा।

    अभिभावकों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

    छात्रों के अभिभावक मंगला देवी, सरोज व सरिता आदि ने कहा कि उनके बच्चों को सुबह शिक्षक ने पीटा है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि उक्त शारीरिक शिक्षक दो-तीन दिन से बच्चों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

    एएसपी राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि छात्रों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    शिक्षक ने टिप्पणी से किया इन्कार

    शारीरिक शिक्षक ने अपने पक्ष में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका हेमलता शर्मा ने कहा कि अभी तक अभिभावकों की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही कहा कि उक्त शिक्षक द्वारा पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के सरकारी स्कूलों में गैरशिक्षक कर्मचारियों की 10 बजे लगेगी हाजिरी, प्रधानाचार्यों के लिए नए निर्देश जारी

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के स्कूलों में कॉम्पलैक्स सिस्टम से बढ़ी प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी, फील्ड में करेंगे निरीक्षण, अतिरिक्त शक्तियां दी