Move to Jagran APP

Himachal News: 'शिक्षा में ला रहे गुणात्मक सुधार, आत्मविश्वास के साथ करें पढ़ाई', CM सुक्खू ने बच्चों को दिए ये खास टिप्स

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन जोड़सप्पड़ में स्वच्छता अभियान पर आधारित पत्रिका के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बच्चों को खास टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा पर गुणात्मक सुधार कर रही है। आप लोग आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Wed, 10 Apr 2024 09:06 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:06 PM (IST)
CM सुक्खू ने बच्चों को दिए शिक्षा को लेकर खास टिप्स।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन जोलसप्पड़ में स्वच्छता अभियान पर आधारित पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार ला रही है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बच्चे आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें, घबराएं नहीं। पढ़ाई करते समय कभी घबराहट नहीं होनी चाहिए। बच्चे पूरा दिन मोबाइल न देखें, पढ़ाई का समय निश्चित कर रोजाना कम से कम दो घंटे जरूर पढ़ें। सफलता और असफलता एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुलता है।

लग्न के साथ करें पढ़ाई, मिलेगी सफलता- सीएम सुक्खू

उन्होंने कहा कि पढ़ाई लग्न के साथ करें अवश्य सफलता मिलेगी। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार ला रही है। डेटा आधार शिक्षा पर बल दिया जा रहा है, अब प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा हो गई है। डेटा साइंस, डेटा लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जमाना आ गया है। सरकार ने आईटीआई में ये कोर्स शुरू भी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने पहले जब हमारी सरकार बनी तो शिक्षा पर प्रेजेंटेशन में पाया कि गुणात्मक शिक्षा में प्रदेश काफी पिछड़ गया है। शिक्षा का विस्तार तो हो रहा है, लेकिन आगे बढ़ने के बजाय लगातार पीछे जा रहे थे। पांचवीं का बच्चा दूसरी की किताब नहीं पढ़ पा रहा। बच्चों में अंग्रेजी को लेकर भय है, इस विषय को वे बेहद कठिन मानते हैं।

सरकारी स्कूलों के शिक्षक में और बढ़े आत्मविश्वास- सीएम सुक्खू

इसे देखते हुए हमारी सरकार वर्तमान सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू करने जा रही है। बजट का प्रावधान कर दिया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक आत्मविश्वास से और लबरेज हों, उसके लिए सरकार शिक्षकों का विदेश में एक्सपोजर टूर करा रही है। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में बना रहे हैं। हर स्कूल में 1000 बच्चे पढ़ेंगे। इन स्कूलों में हर तरह की सुविधा होगी। पत्रिका विमोचन कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कॉलेज चेयरमैन ने सीएम को किया धन्यवाद

त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन एनके शर्मा ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर, टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज की ओर से नादौन ब्लॉक के 24 स्कूलों व आसपास के गांवों में 2 अक्टूबर 2023 से 17 नवंबर 2023 तक स्वच्छता अभियान चलाया गया था। उसकी रिपोर्ट के आधार पर यह पत्रिका तैयार की गई है। कॉलेज के चेयरमैन एनके शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस दौरान कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंदर वर्मा, मनोनीत पार्षद हर्ष कालिया, महिला कांग्रेस सचिव संगीता कटोच, कांगड़ा बैंक के मनोनीत निदेशक मोती जोशी इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: मेरे मुख्यमंत्री रहते राज्यसभा की सीट ऐसे हारते तो मैं..., जयराम ठाकुर ने सुक्खू को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें: Shimla News: लोहे के रास्ते पर चलते हुए नहीं सताएगा करंट का खतरा, शहरी विकास विभाग ने तैयार किया ये नया प्लान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.