Shimla News: लोहे के रास्ते पर चलते हुए नहीं सताएगा करंट का खतरा, शहरी विकास विभाग ने तैयार किया ये नया प्लान
शिमला को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। वहीं पैदल चलने के लिए लोहे का रास्ता बनाया गया है। लेकिन बारिश और बर्फबारी के दौरान लोगों को इस लोह पथ पर करंट फैलने का खतरा बना रहता है। इसको लेकर शहरी विकास विभाग ने पूरे पैदल रास्ते की अर्थिंग करवाने की तैयारी कर ली है। साथ ही पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्द करना होगा।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत जितने भी पैदल चलने के रास्ते बनाए गए हैं। उन सब का आधार यानी चलने के लिए लोहे का रास्ता बनाया गया है। खराब मौसम के दौरान तूफान या बारिश से कोई बिजली की तार टूटकर इस पर गिर जाती है तो करंट फैलने की आशंका बनी रहेगी । इसे दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत ही इस पूरे रास्ते की अर्थिंग कराई जाएगी। इससे तार गिरने पर भी करंट नहीं फैलेगा।
इस तरीके से शहर में लोगों की जान को यह खतरा से निजात मिलेगा इसलिए शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं । इसमें साफ कहा गया है किसी भी तरह से इसमें कोई कोताही न बरती जाए। ये साफ तौर पर शहर के लोगों की जान से जुड़ा मामला है।
संजौली चौक से ढारे हटेंगे
शहर के उपनगर संजौली में चौक पर बने ढारों को तोड़कर नई दुकानों में शिफ्ट किया जाना है। संजौली चौक में बने हुए ढारों व पुरानी दुकानों को हटाकर चौक को खुला करने के निर्देश दिए हैं। इन्हें नई दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत ही इन दुकानों को बनाने का काम पूरा किया गया है।
पार्किंगों का जल्द करें निर्माण
शहर में स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग के लिए जो काम किए जा रहे हैं, उन सभी पार्किंग के प्रोजेक्टों का काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इन सभी प्रोजेक्टों के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 2000 से ज्यादा वाहनों को पार्क करने की क्षमता विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
फ्लाई ओवर के काम में तेजी लाए
शहर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए विधानसभा से लेकर विक्ट्री टनल के बीच में फ्लाई ओवर का काम चल रहा है। इसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिए है। इसके निर्माण के दौरान रेलवे स्टेशन को जो नुकसान हुआ था, उसे अब ठीक कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी अधिकारियों ने बैठक में रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।