Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के कारण रद ट्रेनें नहीं की गई फिर से शुरू, यात्रियों को त्योहारी सीजन में हो रही परेशानी

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 06:29 PM (IST)

    शाहजहांपुर में दिसंबर में कोहरे के कारण रद्द की गई कई पैसेंजर ट्रेनों का अभी तक नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है। इससे यात्री त्योहारी सीजन में परेशानी का सामना कर रहे हैं। रेलवे ने 16 दिसंबर से एक मार्च तक त्रिवेणी बाघ व जनता एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों को पूर्ण व आंशिक रूप से निरस्त कर दिया था जबकि कुछ 28 फरवरी और 1 मार्च को रद रहीं।

    Hero Image
    कोहरे के कारण दिसंबर में निरस्त हुई थी ट्रेने

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दिसंबर में कोहरे से निरस्त कई पैसेंजर ट्रेनों के नियमित रूप से संचालन की अभी कोई सूचना नहीं आई है। वहीं कुछ मेल ट्रेनें शुरू होने से थोड़ी राहत मिली है।

    ऐसे में रेल यात्रियों को त्योहारी सीजन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 16 दिसंबर से एक मार्च तक त्रिवेणी, बाघ व जनता एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों को पूर्ण व आंशिक रूप से निरस्त कर दिया था।

    कुछ ट्रेन पहले भी हुई थी निरस्त

    कुछ ट्रेनों को 28 फरवरी और एक मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। इनमें सोमवार को 13019 बाघ, 15909 अवध आसाम, 15119/20 देहरादून जनता एक्सप्रेस और 15075 टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Shimla Hotel Fire: शिमला के होटल में लगी आग, जिंदा जलने से टूरिस्ट की मौत

    मंगलवार को 15127 काशी विश्वनाथ, 15076 शक्तिनगर टनकपुर, 12209/10 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। बुधवार को 13020 बाघ, 15910 अवध आसाम, 15120 वाराणसी जनता, 15128 काशी विश्वनाथ, 15074 सिंगरोली त्रिवेणी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

    15119 देहरादून जनता, 15075 टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को निरस्त रहती है। शुक्रवार को 15127 काशी विश्वनाथ, 15073 टनकपुर त्रिवेणी और शनिवार को 15119 देहरादून जनता, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त की गई हैं।

    यह ट्रेन रहेंगी निरस्त

    इन ट्रेनों को आगे भी इसी तरह से निरस्त रखा जाएगा या फिर इनका संचालन नियमित रूप से किया जाएगा, इसको लेकर किसी तरह का पत्र रेलवे के उच्चाधिकारियों की ओर से जारी नहीं किया गया। इधर मेल व पैसेंजर ट्रेनों के अलावा 64175/76 बरेली-रोजा, 54337/38 शाहजहांपुर-लखनऊ, 54227/28 शाहजहांपुर-सीतापुर, 54329/30 शाहजहांपुर-बालामऊ, 55059/60 शाहजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त कर दिया गया था। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि को 11 से 14 दिन के लिए बढ़ाया गया है।

    54337/38 शाहजहांपुर-लखनऊ तथा 54329 बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 11 मार्च, 54330 शाहजहांपुर-बालामऊ 14 मार्च, 54228 शाहजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर 12 मार्च तथा 54227 सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर 13 मार्च तक निरस्त रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से फिर बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट