Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Hotel Fire: शिमला के होटल में लगी आग, जिंदा जलने से टूरिस्ट की मौत

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:25 PM (IST)

    शिमला के कच्चीघाटी इलाके में ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में आग लगने के कारण एक पर्यटक की मौत हो गई। आग में दो अन्य पर्यटक भी बुरी तरह से झुलस गए। आग पर काबू पाने के बाद कमरे से पर्यटक का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने बेड एंड ब्रेकफास्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धुआं और आग की लपटें देखते ही होटल में हड़कंप मच गया था।

    Hero Image
    शिमला के एक होटल में जिंदा जला महाराष्ट्र का टूरिस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र में स्थित एक ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट में आग लग गई। इस आग में महाराष्ट्र का एक पर्यटक जिंदा जल गया।

    जबकि उसके 2 अन्य साथी बुरी तरह से झुलस गए है। दोनों साथियों को ईलाज के लिए आइजीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया हैं। अब दोनों की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।

    आग पर पाया गया काबू

    आग लगने के कारण बेड एंड ब्रेकफास्ट के तीन कमरे जलकर पूरी तरह खाक हो गए जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में महाराष्ट्र के तीन युवक ठहरे थे। देर रात जब वे अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक कमरे में आग लग गई। धुआं और आग की लपटें देखते ही होटल में हड़कंप मच गया।

    आग लगने से एक युवक जिंदा जला, 2 झुलसे

    मृतक की पहचान रितेश पुडाले 24 वर्षीय निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उसके दो साथी आशीष और अवधूत पाटिल जान बचाने में सफल रहे लेकिन आग में झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में सरकारी पद पर 2 साल तक टिके अधिकारियों का होगा ट्रांसफर; CM सुक्खू ने मांगी लिस्ट

    जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक शुक्रवार रात को ही शिमला पहुंचे थे और कच्चीघाटी के इस बेड एंड ब्रेकफास्ट में कमरा नंबर 106 में ठहरे थे।

    रात को अचानक उनके कमरे में आग भड़क उठी। आशीष और अवधूत किसी तरह भागकर बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन रितेश आग की चपेट में आ गया और कमरे से बाहर नहीं निकल सका। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद कमरे में तलाश की तो वहां रितेश का जला हुआ शव मिला।

    बेड एंड ब्रेकफास्ट मालिक पर केस दर्ज

    आग की सूचना मिलते ही बालूगंज अग्निशमन केंद्र से चार और अन्य केंद्रों से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बेड एंड ब्रेकफास्ट के तीन कमरे जलकर नष्ट हो चुके थे।

    झुलसे हुए पर्यटक आशीष की शिकायत पर पुलिस ने बेड एंड ब्रेकफास्ट मालिक मनोज शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 106 के तहत मामला दर्ज किया है।

    पुलिस ने मृतक रितेश पुडाले के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Budget: बजट से पहले सरकार को घेरने का प्लान बनाएगी BJP, विधायक दल की बैठक में तय होगी रणनीति