Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal news: पुलिस की कैद से फरार हुआ सजायाफता कैदी, पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:02 PM (IST)

    धर्मशाला जिला जेल में चोरी के मामले में सजा काट रहा सजायाफता कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें उसे सर्च कर रही है। चोरी के मामले में कैदी को दो साल की सजा हुई थी। इसमे से एक साल आठ महीने की सजा वो पूरी कर चुका है। कुछ ही महीनों की सजा बाकी थी।

    Hero Image
    पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ कैदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता,धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) जिला कारागार में चोरी के मामले में सजा काट रहा सजायाफता कैदी रजत धर्मशाला न्यायालय पेशी के लिए लाया गया था। लेकिन पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। जैसे ही कैदी फरार हुआ उसे तलाशने के लिए पुलिस टीमें जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कैदी को क्रिकेट स्टेडियम की तरफ,चेलियां, दाड़ी, चरान खड्ड व सकोह आदि स्थानों पर पर सर्च किया है। खोजी कुत्तों के दल की भी मदद ली जा रही है। लेकिन फरार हुए कैदी का कोई पता नहीं चला है।

    कैदी को चोरी मामले में हुई थी दो साल की सजा

    बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में रजत को दो साल की सजा हुई है। इसमें उसने एक साल व आठ माह की सजा भुगत ली है और अभी कुछ ही माह के बाद वह छूटने वाला था। जबकि एक अन्य दुर्घटना के मामले में उसकी बेल हुई है और उसी मामले के लिए पुलिस हिरासत में उसे जेल से धर्मशाला न्यायालय लाया गया। लेकिन सजायाफता कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

    एक साल की सजा हो चुकी है पूरी

    जिला कारागार धर्मशाला के जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि पुलिस कस्टडी में जेल से न्यायालय पेशी को भेजा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

    फरार कैदी रजत चोरी के मामले में सजा काट रहा है। एक साल आठ माह की सजा काट चुका है कुछ ही माह में रिहा होने वाला था जबकि अन्य दुर्घटना के मामले में उसे जमानत मिली है और इसी मामले की पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया था। पुलिस टीम कैदी को तलाश रही है। ऐसी कोई बड़ी बजह फरार होने की लगती नहीं है।

    यह भी पढ़ें-कसौली दुष्कर्म मामले की कोर्ट में हुई सुनवाई, शिकायतकर्ता महिला को अदालत में पेश होने का आदेश

    वहीं एक दूसरी खबर में सोलन जिला के कसौली दुष्कर्म मामले में मंगलवार को कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने छह मार्च को अगली सुनवाई पर शिकायतकर्ता महिला को पेश होने का आदेश दिया। सरकार की तरफ से मामले की पैरवी एडीए विकास शर्मा ने की। दिसंबर में हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व गायक रॉकी मित्तल के विरुद्ध दिल्ली निवासी एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।

    यह भी पढ़ें-'अवैध हिस्सा 15 दिन में तुड़वाएं वरना...', फिर क्यों गरमाने लगा संजौली मस्जिद का मामला?