Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा कार्निवाल: बब्बू मान व कंवर ग्रेवाल मचाएंगे धमाल, 8 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी; अंशदान का फैसला बदला

    By Rajesh SharmaEdited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 03:44 PM (IST)

    कांगड़ा वैली कार्निवाल में 8 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। बब्बू मान और कंवर ग्रेवाल धमाल मचाएंगे। विरोध के बाद प्रशासन ने अंशदान का फैसला बदल दिया है। क ...और पढ़ें

    Hero Image

    पंजाबी गायक बब्बू मान और कंवर ग्रेवाल। जागरण आर्काइव

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में 24 से 31 दिसंबर तक कांगड़ा वैली कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने कलाकार फाइनल कर दिए हैं। प्रशासन ने अब अंशदान भी न लेने का फैसला लिया है। यह निर्णय भाजपा नेताओं और आम लोगों के विरोध के बाद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंशदान लेने का आदेश लिया वापस

    उल्लेखनीय है कि कार्निवाल के लिए पेट्रोल पंपों, एलपीजी एजेंसियों, एचपीटीए लाइसेंसधारियों, चावल, आटा मिल मालिकों और ईंट भट्ठों मालिकों से आर्थिक सहयोग मांगा था। इस बाबत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक ने 17 दिसंबर को पत्र जारी कर अंशदान की अपील की थी। अब जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने इस आदेश को वापस लेने की पुष्टि की है।

    बब्बू मान और कंवर ग्रेवाल मचाएंगे धमाल

    कार्निवाल के दौरान आठ सांस्कृतिक संध्याएं होंगी और पंजाबी गायक बब्बू मान, बालीवुड गायक अंकित तिवारी व सूफी गायक कंवर ग्रेवाल मुख्य आकर्षण होंगे। कार्निवाल में ड्रोन शो, क्रिकेट, फुटबाल व स्ट्रीट थियेटर, आतिशबाजी शो तथा मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन बाबत प्रशासन ने कमेटियां गठित कर दी हैं।

    24 को होगी शुरुआत, डिप्टी सीएम होंगे मुख्य अतिथि

    24 दिसंबर को पहली सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें केरल का बहुशैली संगीत बैंड थाई कुडम मुख्य आकर्षण रहेगा। संध्या में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे। 25 दिसंबर को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड गायक अंकित तिवारी मुख्य कलाकार और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मांणी मुख्य अतिथि होंगे।

    26 को कंवर ग्रेवाल होंगे स्टार कलाकार

    26 दिसंबर को तीसरी संध्या में सूफी गायक कंवर ग्रेवाल मुख्य कलाकार और कृषि मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। 27 दिसंबर को चौथी संध्या में कुमार साहिल मुख्य कलाकार और पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली मुख्य अतिथि होंगे।

    28 को हिमाचली कलाकार देंगे प्रस्तुति

    28 दिसंबर को पांचवीं संध्या में कुलदीप शर्मा, करनैल राणा सहित हिमाचली कलाकार प्रस्तुति देंगे और उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया मुख्य अतिथि होंगे। 29 दिसंबर को छठी संध्या में पंजाबी गायक बब्बू मान मुख्य कलाकार और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा मुख्य अतिथि होंगे। 

    31 को इशांत भारद्वाज

    30 दिसंबर को सातवीं संध्या में पैराडाक्स रैंपर मुख्य आकर्षण, जबकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन मुख्य अतिथि होंगे। 31 दिसंबर को अंतिम संध्या में इंशात भारद्वाज, नेहा सहित कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही आतिशबाजी शो भी होगा। अंतिम संध्या के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: शिमला विंटर कार्निवाल करेगा पर्यटकों को आकर्षित, 24 दिसंबर से पहली जनवरी तक रंगारंग कार्यक्रम के लिए कलाकार फाइनल 

    यह भी पढ़ें: शिमला में सैलानियों को लुभाएगी कॉटन Snow, विंटर कार्निवाल के दौरान बर्फबारी न होने पर प्रशासन की खास तैयारी