Ind vs SA: धर्मशाला में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेलेंगी टीमें, HPCA ने CM सहित इन VIP को दिया मैच देखने का निमंत्रण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी को ...और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का धर्मशाला स्थित स्टेडियम। जागरण आर्काइव
जागरण टीम, धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों के ठीक नीचे स्थित यह स्टेडियम बेहद खूबसूरत है।
विदेशी खिलाड़ी भी यहां खेलने व घूमने का भरपूर आनंद लेते हैं। भारत व दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें मैच से एक दिन पहले धर्मशाला पहुंच जाएंगी। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल तय नहीं हुआ है। अकसर मैच के दौरान खिलाड़ी यहां के वातावरण में घूमने का पूरा आनंद लेते हैं।
इन वीआईपी को भेजा मैच देखने का निमंत्रण
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को निमंत्रण भेजा है। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी में एचपीसीए जुट गई है। साथ ही अन्य वीवीआइपी को भी निमंत्रण भेजे जाने हैं। मैच के लिए आनलाइन टिकट की बुकिंग काफी समय पहले शुरू हो चुकी है।
5000 से 20 हजार की टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
रविवार को पांच हजार, सात हजार, नौ हजार, 12,500 व 20 हजार रुपये वाली टिकट की आनलाइन बिक्री जारी रही। सात हजार रुपये वाली टिकट के दो स्टैंड, पांच हजार, नौ हजार, 12,500 व 20 हजार रुपये वाली टिकट के एक-एक स्टैंड की टिकट ऑनलाइन उपलब्ध रहीं।
टिकट एप में उपलब्ध
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि ऑनलाइन टिकट अब भी एप में उपलब्ध हैं। मैच के लिए एसोसिएशन ने तैयारी कर ली है।
कल से शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज
पांच टीम-20 मैचों की सीरीज कल से शुरू हो रही है। मंगलवार के बाद वीरवार को मैच खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में रविवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि टीमें शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।