धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत के बाद जागा प्रशासन, SDM करेंगे जांच, बिना मंजूरी भरी थी उड़ान
Dharamshala Paragiding Accident धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे की जांच एसडीएम करेंगे। पर्यटन विभाग ने ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें पूछा गया है कि बिना पंजीकरण के उड़ान क्यों भरी गई। बनगोटू साइट पर्यटन विभाग में पंजीकृत नहीं है क्योंकि यह वन भूमि के तहत आती है। विभाग ने पायलट पर कार्रवाई की बात कही है। दुर्घटना में गुजरात के एक पर्यटक की जान चली गई।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Dharamshala Paragiding Accident, बनगोटू से पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद के पर्यटक की मौत के मामले में पर्यटन विभाग ने आपरेटर को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में पूछा है कि जब यह साइट विभाग के पास पंजीकृत ही नहीं थी तो उड़ान क्यों भरी। मामले की जांच एसडीएम धर्मशाला करेंगे। कुछ पैसों के लालच ने गुजरात के पर्यटक की जान ले ली है। पैराग्लाइडिंग हादसे में रविवार को गुजरात निवासी सतीश भाई पुत्र राजेश भाई की मौत हो गई थी। घायल हुए पायलट की तबीयत में सुधार हुआ है। बनगोटू साइट अभी पर्यटन विभाग ने पंजीकृत नहीं की है। विभाग की तकनीकी कमेटी ने इस जगह का निरीक्षण किया है। यह क्षेत्र वन भूमि के तहत है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बेखौफ हुआ खनन माफिया, कबड्डी स्टार अजय ठाकुर के ससुर पर हमला, उद्योगपति पर चलाई गोली
पायलट पर कार्रवाई की जाएगी
बनगोटू साइट से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। यह साइट वन क्षेत्र के तहत है। हादसे की जांच की जाएगी। आपरेटर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। संबंधित पायलट पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम धर्मशाला मामले की जांच कर रहे हैं।
-विनय धीमान, उपनिदेशक पर्यटन विभाग कांगड़ा।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई अभिनेत्री के चार विवादित बयान
साइट मंजूरी तक न हों फ्लाइट
पंचनामे के बाद मंगलवार को शव स्वजन को सौंपा जाएगा। दुर्घटना में पर्यटक की मौत हुई है और पायलट उपचार के बाद ठीक है। एसएचओ को कहा है कि एक पत्र निदेशक पर्यटन विभाग को भेजें और निर्देश दें कि साइट जब मंजूर हो जाएगी, तभी यहां पर साहसिक गतिविधियां हों।
-हितेश लखनपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: चहेतों को आबंटित कर दीं APMC की 150 दुकानें, CM Sukhu ने दिया जांच का आदेश, चार कर्मचारी बदले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।