हिमाचल शिक्षा बोर्ड का कारनामा, रद पेपर की Answer Sheet से चेक करवा दिया अंग्रेजी का पेपर; ऐसे खुली पोल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रद्द अंग्रेजी के पेपर की उत्तर कुंजी से ही पेपर जांच लिया। छात्रों के कम अंक आने पर बोर्ड ने जांच की जिसमें मानवीय त्रुटि पाई गई। इसके लिए पांच अधिकारी जिम्मेदार हैं जिन पर कार्रवाई होगी। मामला अंक कम आने पर उठा था जिस पर शिक्षा मंत्री और टीचर यूनियन ने भी मांग उठाई थी।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी के रद पेपर की उत्तर कुंजी से ही अंग्रेजी का पेपर चेक करवा दिया। विद्यार्थियों के अंग्रेजी में अंक कम आने पर जब मामला उठा तो बोर्ड ने जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि अंग्रेजी के रद पेपर की उत्तर कुंजी से ही अंग्रेजी का पेपर चेक करवा दिया गया है।
इसके लिए पांच अधिकारी जिम्मेदार
यह कंप्यूटर नहीं बल्कि मानवीय गलती है और इसके लिए संबंधित ब्रांच व ब्रांच के पांच अधिकारी जिम्मेदार है, जिन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अब न्यू उत्तर कुंजी से पेपर चेक करके डाटा जेनरेट किया जाएगा और अंग्रेजी विषय का संशोधित परिणाम शिक्षा बोर्ड घोषित करेगा।
17 मई को घोषित हुआ था परिणाम
विद्यार्थियों के अंग्रेजी विषय में अंक आने पर इस मामले की आवाज उठी। शिक्षा मंत्री, टीचर यूनियन व निजी स्कूल एसोसिएशन ने भी मांग उठाई थी। बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम 17 मई को घोषित हुआ है। अब अंग्रेजी विषय का संशोधित परीक्षा परिणाम आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।