Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल शिक्षा बोर्ड का कारनामा, रद पेपर की Answer Sheet से चेक करवा दिया अंग्रेजी का पेपर; ऐसे खुली पोल

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रद्द अंग्रेजी के पेपर की उत्तर कुंजी से ही पेपर जांच लिया। छात्रों के कम अंक आने पर बोर्ड ने जांच की जिसमें मानवीय त्रुटि पाई गई। इसके लिए पांच अधिकारी जिम्मेदार हैं जिन पर कार्रवाई होगी। मामला अंक कम आने पर उठा था जिस पर शिक्षा मंत्री और टीचर यूनियन ने भी मांग उठाई थी।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 20 May 2025 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    रद्द पेपर की उत्तर कुंजी से जांचा अंग्रेजी का पेपर (File Photo)

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी के रद पेपर की उत्तर कुंजी से ही अंग्रेजी का पेपर चेक करवा दिया। विद्यार्थियों के अंग्रेजी में अंक कम आने पर जब मामला उठा तो बोर्ड ने जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि अंग्रेजी के रद पेपर की उत्तर कुंजी से ही अंग्रेजी का पेपर चेक करवा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पांच अधिकारी जिम्मेदार

    यह कंप्यूटर नहीं बल्कि मानवीय गलती है और इसके लिए संबंधित ब्रांच व ब्रांच के पांच अधिकारी जिम्मेदार है, जिन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अब न्यू उत्तर कुंजी से पेपर चेक करके डाटा जेनरेट किया जाएगा और अंग्रेजी विषय का संशोधित परिणाम शिक्षा बोर्ड घोषित करेगा।

    17 मई को घोषित हुआ था परिणाम

    विद्यार्थियों के अंग्रेजी विषय में अंक आने पर इस मामले की आवाज उठी। शिक्षा मंत्री, टीचर यूनियन व निजी स्कूल एसोसिएशन ने भी मांग उठाई थी। बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम 17 मई को घोषित हुआ है। अब अंग्रेजी विषय का संशोधित परीक्षा परिणाम आएगा।

    ये भी पढ़ें- Himachal College Admission: शिमला कॉलेजों में दाखिले की तैयारी शुरू, एक जून से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस; देखें पूरा शेड्यूल

    ये भी पढ़ें- Himachal Politics: कांग्रेस कमेटी के गठन और अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी तेज, शिमला आएंगे अजय माकन और रजनी पाटिल