Himachal College Admission: शिमला कॉलेजों में दाखिले की तैयारी शुरू, एक जून से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस; देखें पूरा शेड्यूल
शिमला के संजौली आरकेएमवी और कोटशेरा कॉलेज में दाखिले 1 जून से शुरू होंगे। 19 जून तक चलने वाली इस प्रक्रिया में छात्रों की काउंसलिंग 12 से 15 जून तक होगी। पहली मेरिट लिस्ट 20 जून को लगेगी। कॉलेजों ने प्रॉस्पेक्टस 31 मई तक वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी की है। दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे और कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी।
जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला शहर के संजौली, राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी), कोटशेरा कॉलेज में एक जून से दाखिले शुरू हो जाएंगे। 19 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। 12 जून से 15 जून तक छात्र की काउंसलिंग की जाएगी। कॉलेज में पहले मेरिट लिस्ट 20 को लगेंगी।
तीनों कॉलेजों में हर विषय के लिए सीटें तय हैं। तीनों कॉलेज के दाखिले का पोर्टल एक जून को खुल जाएगा। छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। सभी कॉलेजों ने प्रॉस्पेक्टस फाइनल करना शुरू कर दिया है। इसे 31 मई कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
पिछले वर्ष की वार्षिक प्रणाली योजना के तहत प्रॉस्पेक्टस तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटी दाखिले के समय छात्रों का सहयोग करेगी।
छात्रों को पोर्टल पर ही कॉलेज व विषय की जानकारी प्रदान हो जाएगी। कॉलेज में पुराने छात्रों को उनके रोल नंबर के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। कॉलेज में एक जुलाई से छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
कॉलेज में प्रथम सत्र के लिए ये होगा शेड्यूल
एक से 19 जून तक छात्र आवेदन कर सकते है। 12 जून से 15 जून तक छात्र की काउंसलिंग की जाएगी। कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट 20 जून को लगाई जाएगी।
21 से 23 जून तक फीस जमा होगी। 24 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। 25 से 27 जून तक फीस जमा होगी। 28 से 30 जून तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया जाएगा।
शिमला शहर के किस कॉलेज में कितनी सीट
संजौली कॉलेज में अलग-अलग विषय में सीटों की संख्या अलग है। बीकॉम में 80, बीए में 660, नान मेडिकल में 140, मेडिकल में 140 सीटें हैं। यहां मेरिट के आधार पर दाखिले होते हैं।
रिटेल मैनेजमेंट में 40, हास्पिटेलिटी व टूरिज्म में 40, बीसीए में 40, बीबीए में 40, पीजीडीसीए में 40 सीट हैं। आरकेएमवी में बीकाम में 260, बीए में 260, बीएसी में 260 सीट हैं। कोटशेरा कॉलेज में कला संकाय में 1980 सीट है। वहीं बीकाम में 200 व साइंस में 260 सीट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।