Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू हुई...', काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले CM सुक्खू; मुख्यमंत्री की सादगी देख लोग हैरान

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:17 PM (IST)

    धर्मशाला में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से स्कूल मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले CM सुक्खू। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददता, धर्मशाला। मंगलवार को जिला कांगड़ा के मटौर में जनसभा के बाद परिधि गृह के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला निकल गया। अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के पास रुक गया।

    मुख्यमंत्री अपनी कार से उतरे और छुट्टी के बाद स्कूल से घर वापस जा रहे बच्चों से मिलने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्कूल में पढ़ाई के संबंध में फीडबैक ली।

    मुख्यमंत्री ने 12वीं में पढ़ने वाले अयान से उनके स्कूल में मिल रही सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या और बच्चों की संख्या के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों से पूछा कि उनके स्कूल में पहली से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू हुई है या नहीं? अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे कुछ सवाल भी मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से किए। इन सवालों के जबाव में बच्चों का हां रहा। इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री को रुका देखकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उनके साथ फोटो खिंचवाई।

    लोगों ने की सीएम सुक्खू की तारीफ

    इस दौरान उपस्थित सभी लोग मुख्यमंत्री की सादगी और उनके सरल व्यक्तित्व की तारीफ़ करने लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने साथ खड़ा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों से मिलने के लिए वह काफिला रोककर वहीं उतर गए। यहां पर स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद वह परिधि गृह धर्मशाला के लिए रवाना हुए।

    यह भी पढ़ें- अब खुलेगा कुल्लू के होटल में हुए युवती के हत्या का राज, पंजाब से गिरफ्तार हुआ आरोपी; दूसरा विदेश फरार

    बेरोजगारी समस्या से कराया अवगत

    बता दें कि सोमवार को धर्मशाला से मनाली के लिए गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जोगेंद्रनगर के डोहग मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेला था।

    वहीं, शनिवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जरपाल में एक बेरोजगार फार्मासिस्ट ने उनके काफिले को रोककर अपनी बेरोजगारी समस्या से उन्हें अवगत करवाया था। मुख्यमंत्री के युवा पीढ़ी से ऐसे लगाव व उनकी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत के वाक्यों को लेकर हर जगह उनकी प्रशंसा भी है।

    सभी का कहना है कि मुख्यमंत्री बहुत ही मिलनसार हैं। उनकी सादगी बहुत अच्छी है। अपने बीच मुख्यमंत्री को देख लोगों को बहुत अच्छा लगा। 

    यह भी पढ़ें- बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, सच्चाई ने सबको चौंकाया; खुशियों की जगह छाया मातम