बाप रे...रातों-रात लोहे का पुल ही उखाड़ ले गए चोर, चंबा में चोरी का हैरतअंगेज मामला
चंबा के तीसा में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोर लोहे के पुल को ही उखाड़ ले गए साथ ही तीन पंचायतों में लगी 10 सोलर बैटरियां भी चुरा लिए। ग्राम पंचायतों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पुल करीब 7 साल पहले बनाया गया था।

संवाद सहयोगी, तीसा। चंबा के तीसा में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने विकास खंड तीसा के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों झज्जाकोठी , थनेईकोठी व कुठेड़ बुधौड़ा में 10 सोलर बैटरियों पर हाथ साफ कर लिया है।
इसके अलावा इन बैटरियों को लगाने के लिए खड़े किए खंभों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा तीसा की ग्राम पंचायत थनेईकोठी के शनेडा नाले में बने लोहे के पुल पर लगाई गई चादरें सहित एंगल व अन्य सामान भी चोरी कर लिया है।
करीब 7 साल पहले बनाया गया था पुल
यह पुल करीब सात साल पहले बनाया गया था। नाले पुल न होने से लोगों को बारिश के दिनों में नाले को पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। संबंधित पंचायत प्रधान की ओर से नाले के ऊपर पुल का निर्माण करवाया था। उधर संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
ग्राम पंचायत झज्जाकोठी में लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई सोलर लाइटों की बैटरियों को चोरों द्वारा चुराने के साथ इन बैटरियों को लगाने के लिए लगाए गए खंभों को भी क्षति पहुंचाई है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चारों को पकड़ने की मांग की है।
-विपिन कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत झज्जाकोठी।
हमारी पंचायत में एक लोहे का पुल चोरी हो गया है। इसके साथ पंचायत में सोलर लाइट भी चोरी हुई हैं। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
-कुलदीप प्रधान, ग्राम पंचायत थनेईकोठी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस गांव में शादियों में नहीं परोसी जाएगी बीयर, नियम तोड़ा तो देना होगा 10 हजार जुर्माना
साहो में भी चोरी की वारदातों से लोग परेशान
वहीं चंबा के साहो क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग काफी परेशान हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग सड़कों के किनारे व घर के साथ वाहन पार्क करने से इतरा रहे हैं।
अगर चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा समय बाद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो आने वाले दिनों में लोगों को अपने घर में रखें साजो सामान की सुरक्षा के लिए खुद इंतजाम करना पड़ेगा।
ऐसे में घाटी के लोग एक बार फिर पुलिस से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ कर उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि यह लोग फिर से इस तरह के कार्य को अंजाम न दे सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।