Chamba News: मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा कर रहे बुजुर्ग की खाई में गिरने से मौत
Manimahesh Yatra 2025 चंबा हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक दुखद घटना घटी। पंजाब लंगर समिति के सदस्य 80 वर्षीय प्रेमलाल जो हरदासपुरा मोहल्ले में शनि देव मंदिर के पास लंगर सेवा में कार्यरत थे खाई में गिर गए और उनकी मौत हो गई। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

जागरण संवाददाता, चंबा। Manimahesh Yatra 2025, हिमाचल प्रदेश में बरसात जानलेवा बनकर बरस रही है। मणिमहेश यात्रा के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीते कल रविवार को सुंदरासी के पास भूस्खलन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
वहीं, आज सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा के साथ सेट हरदासपुरा मोहल्ले में स्थित शनि देव मंदिर में मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा में कार्यरत बुजुर्ग की खाई में गिरने से मौत हो गई। 80 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल गांव पैरोडी वैसा, तहसील दीनानगर, जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला था।
प्रेमलाल बीते कई दिनों से शनि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा में जुड़े हुए थे। रविवार रात लगभग 12:30 बजे वह मंदिर परिसर के नजदीक अचानक पांव फिसलने से खाई में गिर गए। गिरते ही आसपास मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
कड़ी मशक्कत से खाई से निकाला बुजुर्ग का शव
सूचना मिलते ही फायरमैन दीपक कुमार, मुकेश कुमार, गृह रक्षक फायरमैन राजकुमार और वाहन चालक कमल सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमलाल को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
कानूनी कार्रवाई कर रही पुलिस : एसपी
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि बीती रात हरदासपुरा शनि मंदिर के समीप लंगर सेवा में कार्यरत एक बुजुर्ग की खाई में गिरने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।