Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manimahesh Heli Taxi: मणिमहेश के लिए चार हेलीकॉप्टर भरेंगे उड़ान, पहली बार होली से भी मिलेंगी सेवाएं, जानिए किराया व टाइमिंग

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    Manimahesh Yatra Heli Taxi मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है! इस बार होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो रही है जिसका किराया 4995 रुपये होगा। चिप्स एविएशन और थंबी एविएशन नामक दो कंपनियां यह सुविधा प्रदान करेंगी। 15 अगस्त से शुरू होने वाली इस सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी

    Hero Image
    होली पहुंचा हेलीकॉप्टर पहली बार मणिमहेश के लिए मिलेगी हेली टैक्सी सुविधा। जागरण

    ओंकार डलैल, होली (चंबा)। Manimahesh Yatra Heli Taxi, उत्तर भारत की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों को इस बार भरमौर के साथ-साथ होली से गौरीकुंड (मणिमहेश) के लिए भी हेली टैक्सी सेवा मिलेगी। चिप्स एविएशन की हेली टैक्सी बुधवार को होली हेलीपैड पहुंच गई, जबकि थंबी एविएशन की हेली टैक्सी वीरवार को होली पहुंचेगी। वहीं 15 अगस्त से होली से मणिमहेश के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला मौका है, कि मणिमहेश यात्रा के दौरान होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी उड़ेगी और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होना शिव भक्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। इससे पहले मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए ही हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होती थी।

    चार हेलीकॉप्टर की मिलेंगी इस बार सेवा

    वहीं हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होने पर कई यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिस कारण कई शिव भक्त मणिमहेश नहीं जा पाते थे। लेकिन इस बार भरमौर व होली दोनों जगहों से चार हेली टैक्सी गौरीकुंड के लिए उड़ेंगी, लिहाजा काफी शिव भक्त हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश जा सकेंगे।

    4995 रुपये होगा किराया

    होली से गौरीकुंड के लिए दोनों कंपनियां 4995 रुपये प्रति यात्री एक तरफा किराया वसूल करेगी। हेली टैक्सी के माध्यम से भरमौर से गौरीकुंड तक का ट्रैक पांच से सात मिनट में तय हो जाता है, जबकि होली से गौरीकुंड तक उड़ान भरने में 15 से 17 मिनट का समय लग सकता है। जिसका सही अंदाजा ट्रायल के बाद ही लग पाएगा। इसके लिए वीरवार को ट्रायल होगा। होली से पहली बार मणिमहेश के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हाेने पर न केवल श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी पंख लगेंगे।

    भरमौर से 3340 रुपये है किराया

    मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए भी दो हेली टैक्सी हिमालयन हेली सर्विस और राजस एयरो स्पॉट सेवाएं प्रदान कर रही हैं। भरमौर से गौरीकुंड के लिए एक तरफ़ा यात्रा का किराया 3340 रुपये प्रति यात्री है, और दोनों तरफ का यात्रा किराया 6680 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। ये दोनों हेली टैक्सी 10 अगस्त से सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: 13 सेक्टर में बांटा क्षेत्र, हर श्रद्धालु की होगी जांच, यात्रा के दौरान इन 9 बातों का जरूर रखें ध्यान

    16 से शुरू होगी अधिकारिक यात्रा

    अधिकारिक तौर पर पवित्र मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त जन्माष्टमी से शुरू होगी। जो 31 अगस्त राधा अष्टमी के बड़े न्हौण तक चलेगी। राधा अष्टीम का पवित्र शाही स्नाना ( बड़ा न्हौण) भी इस बार अगस्त माह में आने के चलते इसे गर्म न्हौण की संज्ञा दी जा रही है। लिहाजा यात्रा पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उम्मीद है। उधर अधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षा कर्मियों सहित प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जगह-जगह मोर्चा संभाल लिया है।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: मणिमहेश में 150 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना व 50 में मैगी, टैक्सी किराया भी किया प्रशासन ने तय

    जनजातीय विकास मंत्री नेगी से की गई थी अपील

    प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी की ओर जनजातीय विकास, राजस्व एवं बागवानी विभाग मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष इस मांग को प्रमुखता से उठाने के बाद मंत्री ने उन्हें होली से गौरीकुंड के लिए मणिमहेश यात्रा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन व मणिमहेश ट्रस्ट के चेयरमैन को टेंडर आमंत्रित करने की बात कही थी। जिसके बाद मणिमहेश ट्रस्ट के चेयरमैन व एडीएम भरमौर ने होली से गौरीकुंड व गौरीकुंड-होली के लिए शटल हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए विमानन कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए थे। जिसमें दो कंपनियों ने बराबर किराए पर सेवाएं देने की हामी भरी थी। ओर अब एक कंपनी का हेलीकॉप्टर होली पहुंच गया है, जबकि एक हेली टैक्सी वीरवार को होली पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra Heli Taxi: ऑनलाइन मिलेगा मणिमहेश के लिए हेली टैक्सी का टिकट, 720 रुपये कम रहेगा इस बार किराया

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra 2025: मणिमहेश में झील के पास नहीं लगेंगे लंगर, NGT के आदेश के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला; पढ़िए नियम

    क्या कहते हैं अधिकारी

    होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा देने के लिए दो कंपनियां आगे आई हैं। दोनों कंपनियों ने 4995 रूपए प्रति यात्री एक तरफ के किराए पर सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी। दो जगह से हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होने पर श्रद्धालुओं को इसका काफी लाभ मिलेगा।

    -कुलवीर राणा, कार्यकारी एडीएम, भरमौर।

    चिप्स एविएशन की हेली टैक्सी होली पहुंच गई है, जबकि थंबी एविएशन का हेलिकाप्टर वीरवार को होली पहुंचेगा, जबकि इसी दिन होली से गौरीकुंड के लिए ट्रायल भी होगा। 15 अगस्त से हेली टैक्सी सेवा शुरू हो जाएगी।

    -कमल कटोच, एमडी, चिप्स एविएशन।