Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा में फंस गए मणिमहेश श्रद्धालु तो परवेज अली ने रात 11 बजे खोल दिए कॉलेज के दरवाजे, 200 लोगों के लिए की व्यवस्था

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    Manimahesh Yatra चंबा में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मणिमहेश यात्रा के हजारों श्रद्धालु रास्ते में फंस गए। बनीखेत में प्रशासन और समाजसेवियों ने मोर्चा संभाला और उनके ठहरने की व्यवस्था की। बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने भी 200 यात्रियों को आश्रय दिया और भोजन की व्यवस्था की। आशीर्वाद अस्पताल ने भी लगभग 100 यात्रियों को आश्रय दिया।

    Hero Image
    बट्ट कॉलेज आफ नर्सिंग में मणिमहेश श्रद्धालुओं से बात करते परवेज अली बट्ट व उनके भाई। जागरण

    जागरण टीम, डलहौजी। Manimahesh Yatra, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारी बारिश और लगातार भूस्खलन के कारण रात को बनीखेत से लेकर केरु पहाड़ तक हाईवे अवरुद्ध हो गया, जिससे हजारों मणिमहेश यात्री रास्ते में फंसकर बड़ी परेशानी में आ गए। इन श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने बनीखेत के सामुदायिक भवन व सरकारी स्कूल में की गई थी। दोनों स्थानों पर 300 से 400 मणिमहेश यात्रियों से भवन भर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सरकारी भवन भर गए तो वहीं बोंखरी मोड़ स्थित बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संचालक परवेज अली बट्ट और दिलदार अली बट्ट ने भी इंसानियत का परिचय देते हुए मदद को हाथ बढ़ाए। परवेज अली बट्ट व दिलदार अली बट्ट ने भी रात 11 बजे अपने संस्थान के दरवाजे मणिमहेश श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए।

    रात को दूध व चायपान का प्रबंध भी किया

    उन्होंने लगभग 200 मणिमहेश यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करवाई। इतना ही नहीं रात 11 बजे इन्होंने स्वयं संस्थान में पहुंचकर बच्चों के लिए दूध व अन्य लोगों के लिए चायपान की व्यवस्था भी करवाई। सुबह चाय व नाश्ते का प्रबंध भी किया। इससे रातभर फंसे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली।

    आशीर्वाद अस्पताल में भी की 100 लोगों के लिए व्यवस्था

    आशीर्वाद अस्पताल बनीखेत की संचालक डा. वंदना लखनपाल ने अपने अस्पताल व होटल में लगभग 100 मणिमहेश यात्रियों को रुकवाया। सुबह करीब साढ़े सात बजे मार्ग बहाल होने पर यात्री यहां से रवाना हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: 30 साल बाद डल झील से चंबा तक फिर वही तबाही, 10 हजार लोग फंसे हैं यात्रा मार्ग पर, सड़कें व पुल बहे

    सुबह सात बजे मार्ग बहाल होने पर निकले श्रद्धालु

    शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मार्ग आंशिक रूप से बहाल किया गया तो श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और बड़ी संख्या में यात्री पठानकोट की ओर रवाना हो गए। लेकिन रास्ते में आगे भी जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण श्रद्धालु एक बार फिर से मार्ग में फंस गए।

    समाजसेवी व प्रशासन कर रहे मदद 

    प्रशासन ने मौके पर मशीनरी लगाकर सड़क को बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं और श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि सुबह 10 बजे के बाद मार्ग को सुचारू कर दिया। रास्ते में बार-बार फंसे श्रद्धालु इस कठिनाई के बावजूद प्रशासन और समाजसेवियों की मदद से सुरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- राधा अष्टमी पर मणिमहेश नहीं पहुंच सके श्रद्धालु तो चौगान में की पूजा, बिलखते हुए बोले- श्रद्धाभाव से ही मणिमहेश आएं

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: कुगती परिक्रमा मार्ग से SDRF ने 8 श्रद्धालु किए रेस्क्यू, एक और शव मिला; अब तक 23 की मौत व आठ लापता