Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के चंबा में गजब का गोलमाल, 5 हजार परिवारों को राशन में बांट दिया एक्सपायर रिफाइंड तेल; तड़का लगाने गए तो...

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:27 PM (IST)

    हिमाचल के चंबा जिले के पांगी में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों को एक्सपायरी रिफाइंड तेल वितरित किया है। बता दें कि करीब 5 हजार राशनकार्ड धारकों को यह तेल दिया गया है। विभाग ने एक्सपायर तेल को वापस लेकर उसकी जगह नया तेल देने का आदेश दिया है। एक्सपायरी रिफाइंड तेल अभी तक तीन शिकायतें चुकी हैं।

    Hero Image
    हिमाचल के चंबा के पांगी में एक्सपायरी रिफाइंड तेल बांटा गया है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पांगी(चंबा)। जिला चंबा के जनजातीय विकास खंड पांगी में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों को वितरित किए गए एक्सपायरी रिफाइंड तेल को जल्द लोगों से वापस लिया जाएगा।

    इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग वीरवार को होलसेल सेंटर व डिपो संचालकों को पत्र के माध्यम से आदेश जारी करेगा।

    5 हजार लोगों को दिया गया था एक्सपायर तेल

    लगभग पांच हजार राशनकार्ड धारकों को इसका वितरण किया गया है। विभाग ने एक्सपायर हो चुके तेल के स्थान पर इस वर्ष आए तेल को उपभोक्ताओं को देने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'कोई पर्यटक झूम जाए तो हवालात नहीं होटल पहुंचाएं', क्रिसमस और नए साल पर शराबियों को CM सुक्खू का गिफ्ट

    अभी तक विभाग को करेल डिपो से एक, किलाड़ होलसेल के तहत किलाड़ व तहसील यूनियन के डिपो से एक-एक शिकायतें मिली है। कुल मिलाकर तीन शिकायतें ही विभाग को मिली हैं।

    ऐसे पकड़ में आया था मामला

    उल्लेखनीय है कि खाद्य आपूर्ति विभाग और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से किलाड़ डिपो के माध्यम से राशनकार्ड धारकों में वितरित की गई खाद्य सामग्री एक्सपायरी निकली थी।

    इसका पता बुधवार को उस समय चला, जब एक जनप्रतिनिधि ने घर में तड़का लगाने के रिफाइंड तेल का पैकेट निकाल कर उसकी दिनांक देखी। पैकेट पर तेल की एक्सपायी ति​थि गत जुलाई अंकित थी।

    मौसम बन सकता है रुकावट

    पांगी में नौ होलसेल गोदामों द्वारा 32 सेल सेंटरों के माध्यम से करीब पांच हजार राशनकार्ड धारकों को इसका वितरण किया जा चुका है।

    ऐसे में अब देखना यह होगा कि विभाग कितनी जल्दी एक्सपायरी खेप को मंगवाकर उसके स्थान पर नई खेप लोगों को मुहैया करवा पाता है। क्योंकि घाटी में मौसम के तेवर कड़े होते हैं तो हिमपात का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

    क्या बोले खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी?

    पांगी के खाद्य आपूर्ति विभाग निरीक्षक सुरेंद्र राठौर का कहना है कि पांगी में स्थित होलसेल व डिपो संचालकों को वीरवार को पत्र लिखकर वितरित किए गए एक्सपायरी तिथि के तेल को वापस लेने व उसके स्थान पर इस वर्ष आए तेल को देने को कहा जाएगा।

    अभी तक इस प्रकार की तीन ही शिकायतें मिली हैं। लोगों से आह्वान है कि वे तेल की एक्सपायरी तिथि को देखें। जिनके पास एक्सपायर हो चुकी खेप पहुंची है, वे इसे वापस कर नई खेप लें।

    यह भी पढ़ें- कहीं खिले चेहरे तो कहीं बढ़ी मुसीबत... हिमाचल में जमकर बरस रही 'चांदी', बर्फबारी में जाने से पहले ये Points नोट कर लें