'कोई पर्यटक झूम जाए तो हवालात नहीं होटल पहुंचाएं', क्रिसमस और नए साल पर शराबियों को CM सुक्खू का गिफ्ट
शिमला विंटर कार्निवाल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया। इस 10 दिवसीय कार्निवाल में संगीत नृत्य भोजन खरीदारी और मनोरंजन के ढेर सारे कार्यक्रम होंगे। सतिंदर सरताज शबाब साबरी सहित 20 से ज्यादा लोक गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे। कार्निवाल में 100 से अधिक फूड स्टाल लगे हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। 10 दिवसीय शिमला विंटर कार्निवाल की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शुरुआत की। इसके बाद महिलाओं के साथ मॉल रोड पर महानाटी में भी हिस्सा लिया।
उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई पर्यटक ज्यादा झूम जाए तो उसे हवालात न भेजें बल्कि ससम्मान होटल पहुंचाएं।
24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच जनवरी तक होटल व रेस्तरां 24 घंटे खुले रहेंगे। किसी भी पर्यटक को खाने की समस्या का सामना न करना पड़े। 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटकों का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि वे न तो पॉलीथीन का प्रयोग करें और न ही गंदगी फैलाएं।
यह भी पढ़ें- Cyber fraud: साइबर सेल की रडार पर हिमाचल के 2082 बैंक खाते, इन्हीं अकाउंट में ठगी का पैसा मंगाते हैं अपराधी
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार शिमला व धर्मशाला में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया।
यह है विंटर कानिर्वाल का मुख्य आकर्षण
विंटर कार्निवाल में सतिंदर सरताज, शबाब साबरी के अलावा 20 से ज्यादा लोक गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे।
मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिटफेस्ट जैसे कार्यक्रम इस बार आकर्षण का केंद्र होंगे।
कार्निवाल में 100 से अधिक फूड स्टाल लगे हैं। इस बार मॉल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकलेगी। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड भी होगी।
मनाली में 20 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा विंटर कार्निवाल
मनाली में राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल इस बार 20 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। हर साल कार्निवाल दो से छह जनवरी तक मनाया जाता था, लेकिन इस बार पर्यटन से जुड़े मनाली के संगठनों व स्थानीय लोगों ने तिथि बदलने की बात कही थी। आयोजन की तिथि में बदलाव को लेकर कार्निवाल कमेटी ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था।
मनालीवासियों का तर्क था कि नववर्ष मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ रहती है। लगभग 10 जनवरी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या घट जाती है। विंटर कार्निवल मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है, इसलिए कार्निवाल को 20 से 24 जनवरी को मनाने पर पर सबकी सहमति बनी।
कई सालों से कार्निवाल के दौरान बर्फबारी नहीं हुई। इससे शीतकालीन खेलों का भी आयोजन नहीं हो रहा है। जनवरी में बर्फबारी की संभावना रहती है। ऐसा होने पर कार्निवल के साथ शीतकालीन खेलों का भी आयोजन किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।