Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: सड़क धंसने से खाई में गिरा बजरी से भरा टिप्पर, चालक की हालत गंभीर, VIDEO

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    चंबा-धुलाड़ा-मल्ला मार्ग पर एक टिप्पर सड़क धंसने से खेतों में गिर गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा धुलाड़ा के पास हुआ जब टिप्पर बजरी लेकर मल्ला की ओर जा रहा था। सड़क पर अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरा हो गया था जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चंबा धुलाड़ा में सड़क धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ टिप्पर।

    संवाद सहयोगी, चुवाड़ी (चंबा)। जिला चंबा के चंबा-धुलाड़ा-मल्ला मार्ग पर मंगलवार सुबह एक टिप्पर सड़क धंसने से अनियंत्रित होकर खेतों की तरफ नीचे लुढ़क गया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे का कारण अतिक्रमण भी माना जा रहा है। सड़क पर रेत व बजरी ढेर लगाए हुए थे। चालक का नाम भानू बताया जा रहा है, जो कि मल्ला मार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी का टिप्पर चालक है। हादसा मंगलवार को सुबह करीब 11.15 बजे हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार धुलाड़ा-मल्ला मार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी का एक टिप्पर चंबा की ओर से बजरी भरकर मल्ला की ओर जा रहा था। इस दौरान जब टिप्पर धुलाड़ा के समीप पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर निचली तरफ लगते खेतों में जा गिरा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में चलती गाड़ी पर भूस्खलन, घायलों के बाहर निकलते ही पहाड़ी से आ गिरी भारी भरकम चट्टान, खौफनाक था मंजर

    टिप्पर को गिरता देख घटनास्थल की ओर दौड़े लोग

    टिप्पर को खाई में गिरते देख आसपास मौजूद कर्मचारी व लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने खेतों में उतरकर चालक को गंभीर हालत में सड़क तक पहुंचाया। जहां से वाहन के माध्यम से उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Chamba News: लाहड़ू-सिहुंता मार्ग पर पहाड़ की सीधी कटाई से भूस्खलन, खतरे में घर व खेत, लोगों ने एक्सईएन को घेरा

    सड़क पर था अतिक्रमण

    बताया जा रहा है कि जिस स्थान से टिप्पर अनियंत्रित होकर खेतों में गिरा, उस स्थान पर मार्ग काफी संकरा हो चुका था। क्योंकि, इस स्थान पर निर्माण को लेकर रेत व बजरी रखी थी। सड़क पर अतिक्रमण के कारण चालक लोड वाहन को जैसे ही कच्चे भाग पर लेकर गया तो जगह धंस गई। 

    पुलिस ने शुरू की हादसे के कारण की जांच

    पुलुिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। सड़क में अतिक्रमण पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- बंद घर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने ताला तोड़ा तो फर्श पर पड़ी लाश देखकर फूल गए हाथ पांव

    यह भी पढ़ें- 25 साल तक जेलों में भी थी जिसकी दहशत, अब न्यायिक हिरासत में क्यों सता रहा दो नेताओं से डर, अमरीश राणा ने राज्यपाल को भेजा 27 पन्नों का पत्र