Himachal Landslide: भूस्खलन से चंबा-पठानकोट एनएच क्षतिग्रस्त, सफर से पहले पढ़ लें जरूरी सूचना; वैकल्पिक मार्ग चुनें
चंबा जिले में दुनेरा के पास भूस्खलन से चंबा-पठानकोट एनएच का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बड़े वाहनों का यातायात बाधित हो गया है। एनएचएआई मरम्मत कार्य कर रहा है और बड़े वाहनों के लिए दो-तीन दिनों के लिए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। वाहनों को नूरपुर-लाहड़ू-तुनुहट्टी मार्ग से मोड़ा गया है जिससे 11 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा।

संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। जिला चंबा में पंजाब से सटे दुनेरा गांव के समीप बरसात के कारण भूस्खलन की जद में आने से एनएच का एक बड़ा हिस्सा काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण चंबा-पठानकोट एनएच पर बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
एनएच प्राधिकरण की ओर से दुनेरा के समीप क्षतिग्रस्त एनएच की मरम्मत की जानी है। जिसको लेकर एनएच प्राधिकरण ने आगामी दो से तीन दिन के लिए एनएच पर दुनेरा की ओर से बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। हालांकि छोटे वाहनों की आवजाही एनएच पर जारी है।
एनएच का बड़ा हिस्सा धंसा
कटोरी बंगला से दुनेरा के बीच पंजाब के क्षेत्र में एनएच का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। वहीं इस स्थान पर लगातार भूस्खलन जारी है, जिससे कि यहां सड़क दो फुट तक धंस जाने व दलदल हो जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही काफी मुश्किल से हो रही थी, जबकि बड़े वाहनों की लगातार आवाजाही से यहां एनएच प्राधिकरण एनएच का मरम्मत कार्य भी नहीं करवा पा रहा था।
वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयाेग
एनएच की मरम्मत काफी आवश्यक हा अन्यथा यहां आने वाले दिनों में एनएच पर यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प पड़ जाने का अंदेशा है। चूंकि चंबा-पठानकोट एनएच जिला चंबा की लाइफ लाइन है ऐसे में एनएच की मरम्मत के लिए एनएच प्राधिकरण पंजाब ने मरम्मत कार्य शुरू करवाया है। इसके लिए एनएच के क्षतिग्रस्त हिस्से से बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। अब बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवजाही चम्बा से पठानकोट व पठानकोट से चंबा वाया नूरपुर-लाहड़ू-तुनुहट्टी से होगी।
यह भी पढ़ें- Pong Dam: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से पांच फीट ऊपर, कांगड़ा से लेकर पंजाब तक अलर्ट
तीन दिन के लिए आवाजाही प्रतिबंधित
दुनेरा में एनएच की मरम्मत होनी है ऐसे में उपायुक्त पठानकोट की ओर से वाया दुनेरा चंबा-पठानकोट एनएच पर बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही अगले दो से तीन दिनों तक के लिए प्रतिबंधित की गई है। वहीं वाया नूरपुर-लाह्डू-तुनुहट्टी बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही को सुचारू रखवाने के लिए एसडीएम भटियात को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
-मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त चंबा।
जल्द पूरा होगा मरम्मत कार्य
दुनेरा में एनएच की मरम्मत का कार्य बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की नियमित आवाजाही से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में एसडीएम धारकलां (पठानकोट) को इस स्थान पर से बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों की आवाजाही दो से तीन दिनों तक के लिए प्रतिबंधित रखने का आग्रह किया गया था। ताकि मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करवाया जा सके।
-संदीप खन्ना, सहायक अभियंता, एनएच प्राधिकरण पठानकोट।
पठानकोट पहुंचने के लिए करना पड़ेगा 133 किलोमीटर का सफर
पठानकोट से चंबा तक की दूरी लगभग 122 किलोमीटर है। जबकि पठानकोट से वाया नूरपुर-लाह्डू-तुनुहट्टी-चंबा की दूरी लगभाग 133 किलोमीटर है। ऐसे में बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों को लगभग 11 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके चंबा से पठानकोट आना जाना पडेगा। हालांकि नूरपुर-लाह्डू-तुनुहट्टी मार्ग भी बरसात के कारण विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त है ऐसे में इस सफर को तय करने में लगभाग आधे से एक घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।