Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: चंबा-पठानकोट NH पर फिर दरका पहाड़, रातभर भूखे-प्यासे गाड़ियों में फंसे रहे लोग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:05 PM (IST)

    Chamba Pathankot NH चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीखड्ड में भारी भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। रात भर गाड़ियों में फंसे रहे लोग और सुबह भूखे-प्यासे रहे। चंबा जिले की जरूरी सामान की सप्लाई भी बाधित हो गई। सुबह बारिश थमने पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

    Hero Image
    चंबा पठानकोट एनएच पर नैनीखड्ड में बंद मार्ग की बहाली में जुटी मशीनरी और फंसे वाहन। जागरण

    संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। Chamba Pathankot NH, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश नहीं थम रही है। भारी बारिश के कारण नुकसान का दौर लगातार जारी है। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार देर रात नैनीखड्ड में हुए भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 11 बजे दरके पहाड़ ने सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग बहाल नहीं हो सका, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    भूखे-प्यासे काटी रात

    देर रात मार्ग में फंसे सैकड़ों वाहन कतारों में खड़े रहे और यात्रियों को मजबूरन अपनी गाड़ियों में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह इंतजार किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं था। कई लोगों ने भूखे व प्यासे सुबह का उजाला देखा। 

    चंबा जिले की जरूरी सामान की सप्लाई रुकी

    राष्ट्रीय मार्ग बंद होने से चंबा का बाहरी दुनिया से संपर्क बाधित हो गया है। दूध, सब्जियां और अन्य जरूरी सामान लेकर आ रहे वाहन भी फंस गए।

    सुबह बारिश थमने पर मार्ग बहाली की शुरू

    सोमवार सुबह होते ही एनएच प्रबंधन की मशीनरी मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। हालांकि, मलबे की भारी मात्रा और लगातार गिर रहे पत्थरों ने राहत कार्य को और कठिन बना दिया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रात के समय सुरक्षा कारणों से कार्य शुरू करना संभव नहीं था, लेकिन अब प्रयास तेज कर दिए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग बहाल हो जाएगा।

    लोगों ने आपदा प्रबंधन पर उठाए सवाल

    यात्रियों ने बताया कि प्रशासन को ऐसे संवेदनशील स्थानों पर पहले से ही स्थायी इंतजाम करने चाहिए। हर बरसात में भूस्खलन से यह मार्ग बंद हो जाता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां पर सुरक्षा दीवारें और सुरंगनुमा शेल्टर बनाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से राहत मिल सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: भारी बारिश के कारण धंस गई पहाड़ी, पेड़ जड़ों समेत उखड़कर NH पर आ गिरे, बाल-बाल बचे वाहन

    लोग धैर्य बनाए रखें : उपायुक्त

    नैनीखड्ड में भूस्खलन से राष्ट्रीय मार्ग बंद हुआ है। एनएच की मशीनरी मौके पर तैनात है और बहाली का कार्य तेजी से जारी है। लगातार गिरते पत्थरों से दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा। लोगों से अपील की कि धैर्य बनाए रखें और बिना जरूरत प्रभावित क्षेत्र में न जाएं।

    -मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त, चंबा।

    यह भी पढ़ें- नदियों में बहकर आई लकड़ी पर सुप्रीम कोर्ट के बाद हिमाचल के राज्यपाल ने भी उठाए सवाल, ...स्लीपर साबित करते हैं अवैध कटान