Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: खतरे के मुहाने पर धरवाला बाजार, रावी के खौफ से 150 परिवार आज भी दहशत में, मकानों के गिरने का डर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:47 PM (IST)

    Himachal Pradesh Chamba Flood चंबा जिले के धरवाला में रावी नदी में आई बाढ़ से लोग दहशत में हैं। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रभावितों ने प्रशासन से रावी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

    Hero Image
    रावी में आई बाढ़ से धरवाला बाजार में मकानों को हुआ भारी नुकसान। जागरण

    संवाद सहयोगी, चंबा। जिला चंबा के धरवाला की तंग गलियों में आज भी उस काली रात की दहशत जिंदा है, जब रावी नदी ने अपना रास्ता बदलकर घरों की चौखट लांघ ली थी। मासूम बच्चों की नींद चीखों में बदल गई, बुज़ुर्ग कांपते हाथों से भगवान को पुकारते रह गए और औरतें अपने टूटे-फूटे आशियानों में आंसुओं का सहारा ढूंढती रहीं। तीन मकान जमींदोज हो गए, दो ढहने की कगार पर हैं और पंद्रह परिवार मौत के साये में जीने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग कहते हैं अगर बारिश एक दिन और बरसी होती तो पूरा धरवाला जलसमाधि ले लेता। ऐसे में इनमें रहने वाले परिवार अपने पुराने मकानों में रहने को मजबूर हैं। बाढ़ आने से यहां करीब 15 मकानों को क्षति पहुंची है। मकानों के जमींदोज होने का खतरा बना हुआ है।

    सुरक्षा के लिए मजबूत दीवार बनाए प्रशासन

    प्रभावितों का कहना है कि यदि बीते माह हुई तेज वर्षा का दौर एक दिन और चलता तो पूरा गांव जलमग्न हो जाता, जिससे कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ सकती थी। नुकसान का आंकड़ा भी काफी बढ़ जाता। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि एनएचपीसी के माध्यम से धरवाला बाजार के निचली तरफ रावी नदी किनारे बड़ी व मजबूत कंक्रीट की दीवार का निर्माण करवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा आने पर घरों व कार्यालयों को किसी प्रकार का नुकसान न हो सके।

    धरवाला बाजार पर निर्भर 24 पंचायतें

    प्रभावितों का कहना है कि यदि धरवाला में बसे मकानों, बाजार, कार्यालयों को भारी नुकसान होता तो इससे 24 पंचायतों की करीब 65 हजार की आबादी भी प्रभावित होती। क्योंकि, इन पंचायतों के लोग अपनी जरूरतों के लिए धरवाला पर ही निर्भर हैं। जिला चंबा की उपतहसील धरवाला के तहत मुख्य बाजार धरवाला के निचले हिस्से रावी के किनारे एनएचपीसी चमेरा-तीन से भी लोग मजबूत कंक्रीट की सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन, आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला है।

    150 परिवार रहते हैं धरवाला में 

    लोगों ने कहा कि धरवाला बाजार में रावी किनारे बसे मकानों को बीते माह आई भारी बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ है। यहां पर करीब 150 परिवारों के 600 सदस्य रहते हैं। यह बाजार 24 पंचायतों का केंद्र बिंदु है। यहां दो बैंक, उपतहसील कार्यालय, निजी शिक्षण संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत बोर्ड कार्यालय, पटवारखाना, डाकघर, राशन डिपो, सहकारी समिति का भवन और जल शक्ति विभाग का कार्यालय तथा आवास स्थित है।

    धरवाला से 26 से 40 किलोमीटर दूर चार बड़े प्रोजेक्ट खड़ामुख से होली तक मौजूद हैं। इनके डैम से बरसात के मौसम में गाद छोड़ी जाती है। ऐसे में रावी का जलस्तर बढ़ने से गाद नदी के साथ बहती हुई किनारे बसे लोगों के मकानों व सरकारी कार्यालयों तथा आवासों के किनारे जमा हो जाती है, इससे भी खतरा बना रहता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: भूस्खलन से तबाह हो गया बंजार को कोशुनाला गांव, न सड़क बची और न जमीन; 2 सप्ताह बाद भी प्रशासन का इंतजार

    इन परिवारों को हुआ है नुकसान

    धरवाला बाजार में धीरज, कृष्णा देवी व माया देवी के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। जबकि, सरिता देवी, तिलक राज, सुभाष कुमार, रूप चंद, नरेश महाजन, पपलू, मनीष कुमार, कौशल्या देवी तथा दीप कुमार सहित अन्य लोगों के घर गिरने की कगार पर हैं। इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थान व पटवारखाना को भी नुकसान पहुंचा है।

    क्या कहते हैं लोग

    • रावी नदी में बीते दिनों आई भारी बाढ़ के कारण धरवाला बाजार में नदी के किनारे लगते भवनों को काफी क्षति पहुंची है। यदि जल्द सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में बाढ़ आने पर तबाही का मंजर भयानक हो सकता है।

      -धीरज, धरवाला।

    • अगस्त माह में रावी का जलस्तर इतना बढ़ गया था कि धरवाला बाजार में स्थित भवनों के जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया था। जब भी नदी में बाढ़ आती है हमारे भीतर भय बढ़ जाता है।

      -कृष्णा देवी, धरवाला।

    • बाजार में स्थिति दुकानों, भवनों व कार्यालयों को सुरक्षित बनाने को लेकर यहां पर एक बड़ी व मजबूत कंक्रीट की सुरक्षा दीवार लगाए जाने की जरूरत है।यदि मजबूत व बड़ी सुरक्षा दीवार बनाई जाती है तो बाढ़ आने पर खतरा नहीं रहेगा।

      -साहब सिंह, धरवाला।

    • भयानक वर्षा हुई है, यदि वह एक दिन और होती तो अंजाम बहुत खतरनाक हो सकता था।

      -कमलजीत, धरवाला।

    जल्द समाधान के लिए होगा कार्य 

    धरवाला बाजार की गंभीर हो चुकी समस्या को लेकर लोग मिले हैं। इनकी समस्या काफी गंभीर है। इसका जल्द से जल्द समाधान करवाने को लेकर कार्य किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में लोगों को किसी भी तरह का कोई नुकसान हो।

    -अमित मैहरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, चंबा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: बिलासपुर में आफत की बारिश, फोरलेन पर भूस्खलन से मलबे में फंसी HRTC बसें, वीडियो में देखिए तबाही