Himachal: भूस्खलन से तबाह हो गया बंजार का कोशुनाला गांव, न सड़क बची और न जमीन; 2 सप्ताह बाद भी प्रशासन का इंतजार
Himachal Pradesh Kullu Landslide हिमाचल के कुल्लू जिले के बंजार में आपदा से भारी नुकसान हुआ है। कई गांवों में प्रशासन की मदद नहीं पहुंची है जिससे लोग परेशान हैं। बंजार में 457 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे 51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने राहत सामग्री वितरित की है और सड़कों को बहाल करने का काम जारी है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Kullu Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में इस बार प्राकृतिक आपदा ने लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। आपदा से प्रभावित कई गांव में आज तक जिला प्रशासन ही नहीं पहुंच पाया है। आपदा प्रभावित बंजार के शर्ची पंचायत के बंदल कोशुनाला गांव में प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस गांव में दो सप्ताह पहले करीब 28 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भूस्खलन व जमीन धंसने के कारण पूरा गांव तबाह हो गया है। अब न तो यहां सड़क बची है और न ही जमीन, लोगों के पास राशन भी खत्म होने लगा है। लोगों को प्रशासन के पहुंचने का इंतजार है।
कुछ अन्य घरों में भी दरारें आई हैं। पंचायत ने इन लोगों को रहने के लिए तिरपाल दिए हैं। कुछ लोग रिश्तेदारों के घरों में तो कुछ टैंट में शरण लिए हुए हैं। गांव को जाने वाली सड़क बंद है। ऐसे में गांव तक पहुंचना बेहद कठिन है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों का जल्द दौरा करें, अब इस गांव के लोगों को भी उम्मीद जगी है कि उनकी भी सुध ली जाएगी।
बंजार में 457 मकान क्षतिग्रस्त
बंजार में आपदा से इस बार 457 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें से 229 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 318 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस आपदा में बंजार उपमंडल में 51 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रशासन की ओर से 18 लाख रुपये की राहत राशि प्रभावितों को वितरित की गई। इसके अलावा 2100 तिरपाल, 300 राशन किट, 100 कंबल, गद्दे, किटें बांटी गई है।
बंजार में सड़कें बंद होने के कारण 150 क्विंटल राशन हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया है, जबकि बंजार में 255 ट्रांसफार्मर बंद पड़े थे, जिसमें से 250 ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर दिए हैं। 50 सड़कें बंद थी, जिसमें से 30 सड़कों को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, अन्य पर कार्य चल रहा है। औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग 305 को बंजार क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
आठ कमरों का चार मंजिला मकान गिरा
बंदल गांव की रहने वाली लता शर्मा ने बताया कि उन्होंने आठ कमरों का चार मंजिला मकान बनाया था। जो आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है। अब रिशतेदारों के घर में शरण ले रहे हैं। अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी मकान में लगा दी अब न तो रहने के लिए मकान बचा है न ही बनाने के लिए जगह। अब तो मात्र सरकार व प्रशासन की आस है।
यह भी पढ़ें- Himachal: श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर टेंट में मृत मिले तीन लोग, पोस्टमार्टम के बाद हुआ मौत के कारण का खुलासा
प्रशासन हरसंभव सहायता कर रहा
बंजार में आपदा से लगभग 51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में अधिकारी पहुंचे हैं।
- पंकज शर्मा एस डीएम बंजार।
यह भी पढ़ें- Himachal Rain: बिलासपुर में आफत की बारिश, फोरलेन पर भूस्खलन से मलबे में फंसी HRTC बसें, वीडियो में देखिए तबाही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।