Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक हंसराज का एक और कथित ऑडियो वायरल, महिला बोली- तुमने हर बार ठगा; कोर्ट से अग्रिम जमानत पर भी आया फैसला

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 04:32 PM (IST)

    चंबा से भाजपा विधायक हंसराज का एक और ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला उन पर बार-बार धोखा देने का आरोप लगा रही है। महिला पैसे के लेनदेन की भी बात कर रही है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद लोगों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ऑडियो की जांच कर रही है, वहीं कोर्ट ने विधायक की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है।

    Hero Image

    विधायक हंसराज का एक और ऑडियो वायरल हो हुआ है।

    जागरण संवाददाता, चंबा। यौन शोषण मामले में घिरे चुराह के भाजपा विधायक डॉ. हंसराज का अब एक और महिला के साथ कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। 

    वायरल ऑडियो में महिला रोते हुए आरोप लगा रही है कि विधायक ने उसे बार-बार धोखा दिया और उसके विश्वास का दुरुपयोग किया। महिला रोते हुए बोल रही है कि तुमने हर बार मुझे ठगा है। महिला किसी से पैसे के लेनदेन की बात भी कह रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो पर चर्चाएं तेज

    महिला की भावनात्मक पीड़ा और बातचीत की कथित सामग्री सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इंटरनेट के माध्यमों पर इस ऑडियो को लेकर बहस छिड़ गई है।  

    ऑडियो ने विवाद को और गहराया 

    उधर, नई कथित ऑडियो की चर्चा ने पहले से चल रहे विवाद को और तीखा कर दिया है। आम लोगों में यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या यह प्रकरण अकेला मामला है या इसके पीछे और भी पीड़िताएं सामने आएंगी। कई संगठनों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि महिलाओं के सम्मान से जुड़े ऐसे मामले राजनीति से ऊपर उठकर देखे जाने चाहिएं।

    पुलिस ऑडियो की जांच में जुटी

    फिलहाल पुलिस और प्रशासन वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच में जुटे हैं। इस बीच चंबा में माहौल गरम हो गया है। सभी की निगाहें अब इस पर टिक गई हैं कि क्या यह नया खुलासा मामले की दिशा और दशा को बदल देगा।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवती के शोषण मामले में हंसराज के बाद एक और भाजपा MLA से पूछताछ, चंडीगढ़ के होटल रिकॉर्ड ने खोले राज

    कोर्ट से मिली राहत

    वहीं, इस बीच चंबा न्यायालय से पॉक्सो मामले में विधायक को कुछ राहत मिली है। कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर फैसला 27 नवंबर तक सुरक्षित रखा है। साथ ही विधायक को जांच में सहयोग करना होगा। आज हुई सुनवाई के दौरान अग्रिम जमानत को लेकर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल पंचायत चुनाव पर टकराव के बीच राज्य निर्वाचन आयोग का नया आदेश, बैलेट पेपर उठाने के लिए शेड्यूल जारी