Chamba News: चंबा शहर में भारी बारिश के बीच घरों में दौड़ने लगा करंट, इंजीनियर ने बताई वजह व बचाव के तरीके
Electric Shock in Rain चंबा के सुराड़ा वार्ड में भारी बारिश के दौरान घरों में करंट फैलने से दहशत फैल गई। बिजली के उपकरणों को छूने पर लोगों को करंट लगने लगा। पार्षद की सूचना पर बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नमी के कारण करंट फैलने की आशंका जताई गई है और लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

संवाद सूत्र, सुराड़ा (चंबा)। नगर परिषद चंबा के सुराड़ा वार्ड में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छूते ही करंट लगने लगा। अचानक हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में डर और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालत यह थी कि लोग बिजली के उपकरणों को छूने से भी घबराने लगे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए पार्षद उर्मिला जसरोटिया को इसकी जानकारी दी। पार्षद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना देर किए बिजली बोर्ड को सूचित किया। सूचना मिलते ही बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया।
मोहल्ला निवासी भूपेंद्र, सुरेंद्र, राजेंद्र सहित कई घरों में रखे उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान छूते ही झटके देने लगे। इतना ही नहीं, जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में भी उपकरणों को छूने पर करंट महसूस किया गया। यह देखकर लोगों में दहशत फैल गई और मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई।
लगातार बारिश के कारण फाल्ट का पता लगाना मुश्किल
बिजली बोर्ड के कनिष्ठ विनीत स्वयं मौके पर पहुंचे और वार्डवासियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को धैर्य रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति नंगे पैर या गीले हाथों से बिजली के उपकरणों को न छुएं। लगातार हो रही बारिश के कारण फॉल्ट का पता लगाना कठिन हो रहा है। फिर भी बिजली बोर्ड की टीम पूरी मुस्तैदी से इस तकनीकी खराबी की खोज में जुटी हुई है।
नमी के कारण रहता है करंट का खतरा
उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में पानी की लीकेज या लगातार नमी की वजह से बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों में करंट फैलने का खतरा रहता है। यही करंट जमीन या घरों की दीवारों के जरिए उपकरणों तक पहुंच सकता है। यही कारण है कि सुराड़ा वार्ड में अचानक यह स्थिति उत्पन्न हुई। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की टीम पूरी गंभीरता से इस समस्या का समाधान निकालने में लगी हुई है और बहुत जल्द लोगों को राहत दी जाएगी।
लोग बोले, सतर्कता न बरतते तो हो सकता था हादसा
लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी और अगर समय रहते सूचना न दी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वार्डवासियों ने बिजली बोर्ड की त्वरित कार्रवाई की सराहना तो की है, लेकिन साथ ही इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी समाधान की मांग भी उठाई है।
यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में रात को हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर
स्थायी समाधान की उम्मीद लगाए बैठे लोग
बहरहाल सुराड़ा वार्ड में करंट फैलने की इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बरसात के मौसम में बिजली की सुरक्षा को लेकर अधिक सजगता और सतर्कता बरतना जरूरी है। फिलहाल लोग बिजली बोर्ड की टीम से समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।