Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cloudburst In Himachal: मंडी के बाद चंबा में दो जगह बादल फटे, चुराह में पुल बहा, वीडियो में देखिए हालात

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:26 PM (IST)

    Cloudburst In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में दो स्थानों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बघेईगढ़ पंचायत में कंगेला नाला प ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला चंबा के चुराह में चांजू के पास बादल फटने से बहा पुल।

    जागरण टीम, तीसा/नकरोड़ (चंबा)। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा नहीं थम रही है। मंडी जिला में हुई त्रासदी के बाद अब चंबा जिला में दो जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जिला चंबा के उपमंडल चुराह में दो स्थानों पर बादल फटने की सूचना है। पंचायत बघेईगढ़ में सुबह करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच बादल फटने से नकरोड़-चांजू मार्ग पर कंगेला नाला पर बना पुल बह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार पंचायतों का संपर्क कटा, हजारों लोग प्रभावित

    पुल बह जाने से क्षेत्र की चार पंचायतों चांजू, देहरा, चरड़ा व बघेईगढ़ का संपर्क उपमंडल मुख्यालय तीसा सहित जिला मुख्यालय से कट गया है। हालांकि, बादल फटने की घटना के कारण यहां किसी अन्य तरह का अन्य नुकसान होने की अभी तक सूचना नहीं है।

    बंधा नाला में बादल फटने से फसलों को नुकसान

    चुराह की ही ग्राम पंचायत टिकरीगढ़ के बंधा नाला में भी बादल फटने की सूचना है। यहां बादल फटने से फसलों को नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि, यहां पर भी अन्य किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई भी सूचना नहीं है।

    2016 में भी फटा था बादल 

    बादल फटने से कटे उक्त पंचायतों के संपर्क कटने से अब पंचायतों की हजारों की आबादी क्षेत्र में कैद होकर रह गई है। नकरोड़-चांजू मार्ग पर वर्ष 2016 में भी बादल फटा था। इससे क्षेत्र की हजारों की आबादी कई दिनों तक घरों में ही कैद रही थी।

    फसल तबाह होने से करेरी पंचायत के लोगों की बढ़ी चिंता

    चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत करेरी में भारी वर्षा के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। पंचायत के गांव नालउथारु, फंगरोड़ता, सरोता, चनहान, सारन, करेरी तथा कुगार में हुई मूसलाधार वर्षा व तूफान ने मक्की की फसल को पूरी तरह नष्ट कर रख दिया है। उक्त पंचायत के गांव के लोग एकमात्र मक्की की फसल पर निर्भर रहते हैं, जो कि रविवार सुबह वर्षा ने नष्ट कर दी है। लोगों ने राजस्व विभाग से मांग की है कि उक्त गांव में फसल का मौका कर गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

    जिला चंबा के चुराह में रविवार सुबह बादल फटने की घटनाएं होने के बारे में सूचना मिली है। प्रशासनिक सहित विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों को जल्द शुरू करने को कहा गया है। टीमों को नुकसान का आकलन करने सहित व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

    -मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त चंबा।

    यह भी पढ़ें: Flood In Una: ऊना में आफत की बारिश, जलभराव से उद्योग में फंसे 45 कामगार, पेट्रोल पंप जलमग्न, देखिए तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: VIDEO: हमीरपुर के धंगोटा में खड्ड में फंसा राशन से लदा ट्रक, मदद को गई जेसीबी मशीन भी फंसी, शुक्र खड्ड में महिला बही