VIDEO: हमीरपुर के धंगोटा में खड्ड में फंसा राशन से लदा ट्रक, मदद को गई जेसीबी मशीन भी फंसी, शुक्र खड्ड में महिला बही
Himachal Prdesh News हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर में धंगोटा सहकारी समिति में राशन से लदा एक ट्रक खड्ड में फंस गया। ट्रक को निकालने के लिए लाई गई जेसीबी मशीन भी धंस गई। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आई खड्ड में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से भारी मशीनरी और वैकल्पिक रास्ते की मांग की है

संवाद सहयोगी, बड़सर (हमीरपुर)। Himachal Prdesh News, जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की पंचायत धंगोटा में स्थित कोआपरेटिव सोसायटी में राशन लेकर पहुंचा एक ट्रक खड्ड में फंस गया। ट्रक को निकालने के लिए खड्ड में उतारी गई जेसीबी मशीन भी फंस गई। बड़सर उपमंडल के तहत ही शुक्र खड्ड में एक अन्य राज्य की महिला बह गई है, जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
चालक ट्रक को जैसे ही बैक कर रहा था, उसका पिछला हिस्सा ढलान से फिसलकर सीधे खड्ड में धंस गया। शनिवार शाम से फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश रविवार सुबह शुरू की गई। इसी दौरान क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई और खड्ड में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि रेस्क्यू आपरेशन को रोकना पड़ा।
हमीरपुर के धंगोटा में राशन लेकर आया ट्रक खड्ड में फंस गया, जिसे मशीनरी के माध्यम से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन जेसीबी भी तेज बहाव में फंस गई है pic.twitter.com/i0h5YXdzw3
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 6, 2025
बारिश रुकने के बाद मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन ने ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन खड्ड में पानी का स्तर और कीचड़ बढ़ने से जेसीबी आपरेटर को भी आपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू में मदद की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बावजूद ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी मशीनरी और वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाए, ताकि ट्रक को सुरक्षित निकाला जा सके और राशन वितरण कार्य भी प्रभावित न हो।
बिहार की 35 वर्षीय महिला शुक्र खड्ड में बही
उपमंडल बड़सर की शुक्र खड्ड में एक अन्य राज्य की महिला तेज बहाव में बह गईl बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली 35 वर्षीय किरण और उसका परिवार खड्ड से रेता बजरी निकालने का काम करता है l पांच बच्चों की मां किरण खड्ड किनारे कार्य कर रही थी, तभी अचानक पानी का तेज बहाव आया और उसे बहाकर ले गया। उसके पति व आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गई l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।