Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood In Una: ऊना में आफत की बारिश, जलभराव से उद्योग में फंसे 45 कामगार, पेट्रोल पंप जलमग्न, देखिए तस्वीरें

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:11 PM (IST)

    Flood In Una ऊना जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गगरेट पंजावर और रक्कड़ जैसे क्षेत्रों में जलभराव से घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। नंगल सलांगढ़ी में एक उद्योग में फंसे 45 कामगारों को बचाया गया। सोमभद्रा नदी समेत सभी नाले उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

    Hero Image
    ऊना में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया।

    संवाद सहयोगी, ऊना। जिला ऊना में रविवार को भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। जलभराव के कारण कई घरों में पानी घुस गया है। जलभराव के कारण ऊना मुख्यालय के समीप नंगल सलांगढ़ी में एक उद्योग में काम कर रहे 45 कामगार फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुुसार ऊना जिले में भी शनिवार देर रात से ही बारिश हो रही थी, जो कि रविवार सुबह 11 बजे तक लगातार जारी रही। भारी बारिश से पूरे जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जबकि कुछ जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं।

    सोमभद्रा नदी व खड्डें उफान पर

    ऊना जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली सोमभद्रा नदी समेत सभी नाले और खड्डें भारी बारिश के कारण उफान पर रहे। इसके अलावा कई घरों और सरकारी भवनों में बारिश का पानी घुस गया, जिसे निकालने के लिए फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा है।

    गगरेट, बसाल, धमांदरी, पंजावर में ज्यादा नुकसान

    ऊना जिले में अधिकांश स्थानों पर करीब 8 घंटे तक जमकर बारिश हुई। जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में गगरेट, बसाल, धमांदरी, चलौला, रक्कड़ कॉलोनी, पंजावर, त्यूड़ी सहित ऊना के कई गांव शामिल हैं। यहां भारी बारिश के चलते बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे घरेलू सामान को भी खासा नुकसान पहुंचा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अपने घरों से पानी निकालने में जुटे रहे।

    ऊना के टक्का मार्ग पर लगा लंबा जाम

    ऊना के टक्का मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद जाम को खुलवाया है। इसके अलावा बारिश झलेड़ा गांव का पट्रोल पंप पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। 

    यह भी पढ़ें: Cloudburst In Himachal: मंडी के बाद चंबा में दो जगह बादल फटे, चुराह में पुल बहा, वीडियो में देखिए हालात

    जिले में मानसून की बारिश के बाद प्रभावित हुए जनजीवन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश के चलते जलप्रवाह तेज हो सकता है। जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी पंचायतों और नगर निकायों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, नदी-नालों के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें।

    -महेन्द्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना