Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत चंबा में रोपित किए जाएंगे 1 लाख पौधे, स्कूलों में बच्चों ने किया पौधारोपण

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 04:33 PM (IST)

    चंबा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यह घोषणा की। जिले में स्वच्छता कार्यक्रम हुए और स्कूलों में पौधारोपण किया गया। उपायुक्त ने नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने प्लास्टिक का उपयोग कम करने और कचरा प्रबंधन में मदद करने की अपील की।

    Hero Image
    हिमाचल में चलेगा पौधारोपण अभियान रोपे जाएंगे 1लाख पोधे

    संवाद सहयोगी, चंबा। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जिला चंबा में एक लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। यह बात उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चंबा में अनेक स्थानों पर एक ओर जहां स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, दूसरी ओर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों की ओर से बड़ी संख्या में पौधारोपण भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में उपायुक्त कार्यालय चंबा की महिला कर्मचारियों के बच्चों की ओर से भी उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल की उपस्थिति में कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा जिला चंबा के विभिन्न हिस्सों में वन विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अन्य लोगों को भी इस अभियान के साथ-साथ पर्यावरण के महत्व बारे जागरूक करें, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकें।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करे तथा प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर न डालें। सरकार की ओर से 75 रुपये प्रति किलो की दर से वेस्ट प्लास्टिक खरीदा जा रहा है।

    उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी जिला वासियों को बधाई देते हुए अपील की है सभी जन पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तथा कचरा प्रबंधन के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: 6 नए बस अड्डे को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा काम; मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं