Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 6 नए बस अड्डे को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा काम; मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:17 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार छह स्थानों पर नए बस अड्डे बनाएगी। बस अड्डा प्राधिकरण को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। इन अड्डों पर यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय सामान कक्ष पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। सुजानपुर भोटा फतेहपुर बद्दी भोरंज और हमीरपुर में निर्माण होगा। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    हिमाचल में 6 बस अड्डों के निर्माण को हरी झंडी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार प्रदेश के छह स्थानों पर नए बस अड्डे बनाएगा। हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण (बीएसएमडी) इन बस अड्डों का निर्माण करवाएगा। इसके लिए हरी झंडी मिल गई है। पिछले काफी समय से यह बस अड्डे नियमों के फेर में फंसे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन चिन्हित करने के बाद वन मंजूरी (एफसीए) की मंजूरी भी मिल गई है। बस अड्डा प्राधिकरण ने इनके निर्माण को लेकर सभी तरह की औपचारिक्ताओं को भी पूरा कर दिया है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। निगम प्रबंधन का तर्क है कि तय सीमा के भीतर इसके काम को पूरा किया जाएगा ताकी यात्रियों को बस अड्डों पर सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें।

    इन बस अड्डों में सुजानपुर, भोटा, फतेहपुर, बद्दी, भोरंज व हमीरपुर शामिल है। पिछले काफी समय से इनका निर्माण कार्य लटका हुआ था। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीते दिनों बस अड्डा प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही इसका काम शुरू किया जाए।

    मिलेंगी सभी तरह की सुविधाएं

    यह बस अड्डे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। यहां पर बसों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए प्रतिक्षालय (वेटिंग रूम), सामान रखने के लिए सामान कक्ष (लगेज रूम) की सुविधा होगी। बस अड्डों की बहु मंजिला इमारत होगी।

    इसमें अधिकारियों के लिए ऑफिस, चालक परिचालकों को आराम करने के लिए रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे। बस अड्डों पर ही बसों की मरम्मत के लिए भी स्थान होगा। इन बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। निगम इसका प्रावधान पहले से करेगा ताकी बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न आए।