Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चंबा में लोगों को 10 करोड़ 34 लाख की लागत से छह सड़कों का मिलेगा लाभ

    चंबा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य ने रविवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र के रजेरा गांव में 10 करोड़ 34 लाख रुपये की छह सड़कों के शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र की सैकड़ों की आबादी को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण भी किया है।

    By Suresh Thakur Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के चंबा में लोगों को मिलेगा 6 सड़कों का लाभ

    संवाद सहयोगी, चंबा। विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत सैकड़ों की आबादी को छह सड़कों का लाभ मिलने जा रहा है। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य ने रविवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र के रजेरा गांव में 10 करोड़ 34 लाख रुपये की छह सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने रजेरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो करोड़ 11 लाख 39 हजार रुपए की लागत से कांदु-पंजोह (अप्पर पंजोह) सड़क के मैटलिंग एवं पार्किंग का उद्घाटन किया।

    इसके अलावा चार करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपये से सिल्लाघ्राट-ऊईल सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, 43 लाख रुपये से बनने वाले संपर्क मार्ग गुवाड़, 43 लाख रुपये से बनने वाले संपर्क मार्ग रजेरा-बैली तथा 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मार्ग तराला-ब्रेही का शिलान्यास भी किया। इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र की सैकड़ों की आबादी को लाभ मिलेगा।

    गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण

    इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है। जबकि, 4000 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण व उन्नयन कार्य किया गया है।

    सरकार की ओर से राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चार के अंतर्गत करीब 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है।

    चंबा विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य नौ नई सड़कों का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में किसी भी नई सड़क का निर्माण तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक कि सभी भूमि मालिक उस सड़क के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम नहीं करते।

    यह भी पढ़ें-शिमला फ्लाइंग स्क्वायड का नकली इंस्पेक्टर बनकर दी दबिश, बाद में माफी मांगकर फरार, पढ़िए क्या है मामला

    उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को यथाशीघ्र विभाग के नाम हस्तांतरित करें।

    लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान रोजगार के 42000 नए अवसर सृजित किए हैं। इनमें से 25000 पद विभिन्न सरकारी विभागों में भरे जा रहे हैं। विभिन्न विभागों से संबंधित 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। जबकि 12000 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    इसके अलावा एलडीआर स्कीम के तहत शिक्षण संस्थानों में एसएमसी अध्यापकों की भर्ती भी की जाएगी। इससे पूर्व स्थानीय नेताओं, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय जनता की ओर से लोक निर्माण मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश हांडा तथा स्थानीय विधायक नीरज नैयर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

    राजीव गांधी स्टार्टअप योजना पर खर्च होंगे 680 करोड़

    राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप योजना के तहत प्रदेश सरकार 680 करोड़ पर खर्च करने जा रही है। इस योजना में 50 फीसद अनुदान पर बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन दिए जा रहे हैं तथा उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ अटैच कर 50 हजार रुपये प्रति महीना दिया जा रहा है।

    इस अवसर पर लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारों को उन्हें हल करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जिला चंबा के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्र के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर का भी अहम योगदान है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया विकास से संबंधित उनकी सभी मांगों को आगामी वित्त वर्ष के बजट में धन का प्रावधान सुनिश्चित कर पूरा किया जाएगा।

    यह भी पढ़े-Himachal News:परिणय सूत्र में बंधी 37 जोड़ियां, पांवटा साहिब अव्वल, नाहन दूसरे स्थान पर

    इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक चंबा नीरज नैयर व उनकी धर्मपत्नी भारती नैयर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास (सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधीशाषी अभियंता चंबा दिनेश कुमार, सलूणी कुमुद उपाध्याय, डलहौजी अतुल शर्मा, चुवाड़ी नरेंद्र चौधरी, भरमौर भाल चंद, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।