Himachal News:परिणय सूत्र में बंधी 37 जोड़ियां, पांवटा साहिब अव्वल, नाहन दूसरे स्थान पर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 37 जोड़ियां परिणय सूत्र में बंध चुकी हैं। इनमें से सबसे अधिक 21 जोड़े पांवटा साहब से हैं जबकि दूसरे स्थान पर नाहन है। सरकार की ओर से अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर जिला का युवा वर्ग अब जात-पात की बेड़ियां तोड़कर आगे बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक जिला में 37 जोड़ियां परिणय सूत्र में बंधी है।
इसमें सबसे आगे पांवटा ब्लॉक रहा। यहां पर 21 जोड़ों ने शादी रचाई, जिन्हें जिला कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि भी जारी कर दी गई है।
सरकार देती है 50 हजार रुपये
सरकार की ओर से जिला कल्याण विभाग के माध्यम से अंतरजातीय विवाह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले युगल को सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
वर्ष 2024-25 में विभाग के पास ऐसे 37 आवदेन आए थे जिन्हें औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दी गई है। अंतरजातीय विवाह योजना के तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का 40:60 के अनुपात में भुगतान किया जाता है।
खाते में ट्रांसफर की जाती है धनराशि
इस तरह 20 हजार रुपये विभाग की ओर से बैंक खाते में डाले जाते हैं। इसके अलावा 30 हजार रुपये की एफडी की जाती है। जिला कल्याण विभाग को आवेदन मिलने के बाद विभागीय टीम इसकी जांच करती है।
बाकायदा युगल से संबंधित जाति व अन्य दस्तावेजों की परख की जाती है। विवाह पंजीकरण से लेकर अन्य सभी औचारिकताएं पूरी होने के बाद इन्हें स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाता है। स्वीकृति मिलने के बाद नियमानुसार खाते में राशि व एफडी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Himachal Politics: हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन
जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने बतया कि अंतरजातीय विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 37 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। सभी मामलों में छानबीन करके दंपतियों को प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अंतरजातीय विवाह के मामलों में वृद्धि हुई है।
ब्लॉक जोड़ियां
नाहन 10
पांवटा साहिब 21
पच्छाद 3
संगड़ाह 1
शिलाई 1
राजगढ़ 1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।