Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला फ्लाइंग स्क्वायड का नकली इंस्पेक्टर बनकर दी दबिश, बाद में माफी मांगकर फरार, पढ़िए क्या है मामला

    शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर मंडी जिले में नकली इंस्पेक्टर की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी और फर्टिलाइजर सीड इनसेक्टिसाइड व शॉप लाइसेंस के साथ विभिन्न वस्तुओं के सैंपल भी जांचे। लेकिन पकड़े जाने पर फिर माफी मांगकर वहां से भाग गए। इलाके को सभी लोगों को सतर्क कर दिया है। कोई ठगी का शिकार हो तो पुलिस में शिकायत देनी है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 23 Feb 2025 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जी इंस्पेक्टर बनकर दी दबिश, बाद में फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर मंडी जिला में नकली इंस्पेक्टर की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने गत दिवस विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी और फर्टिलाइजर,सीड, इनसेक्टिसाइड व शॉप लाइसेंस के साथ विभिन्न वस्तुओं के सैंपल भी जांचे। लेकिन पकड़े जाने पर फिर माफी मांगकर वहां से भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली आईडी कार्ड दिखार की जांच

    महिंद्रा बलेरो में आए नकली इंस्पेक्टर व वाहन चालक ने दुकानदारों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का आइडी कार्ड भी दिखाया। दोनों द्वारा बिना लाइसेंस कृषि वस्तु बेचने वाले किरयाना व अन्य दुकानदारों की सूची भी मांगी जा रही थी।

    यह भी पढ़ें-Himachal Bus Fare Hike: हिमाचल की बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा, इतने रुपये तक किराया बढ़ाने की तैयारी में HRTC

    अपने साथ एक लेदर का बैग लेकर आए नकली फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने व्यापारियों को बताया कि इस बैग में वस्तुओं को सील करने की सामग्री है। हाल ही में निरमंड-आनी में एक दुकान का भी निरीक्षण किया तो वहां पर न दुकान का बोर्ड था न किसी भी प्रकार का लाइसेंस और ऐसे व्यक्तियों से पौने दो लाख रुपये तक का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।

    जिले के सभी व्यापारियों को किया गया सतर्क

    बीएसएल कॉलोनी व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सैनी ने बताया कि इन शातिर लोगों की पुष्टि होते ही जिला के सभी कृषि व्यापारियों को चेतावनी दी गई है। कोई ठगी का शिकार न हो वहीं इन लोगों के बारे में पुलिस और यूनियन को सूचित करने को भी कहा गया है।

    यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश के मंडी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग; पढ़ें कितनी रही तीव्रता

    एक दूसरी खबर  में मंडी शेयर मार्केट में निवेश करने का दिलासा देकर 9.25 लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने के आरोपित तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले बैरा भास्कर को न्यायालय ने सात मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर था। शनिवार को साइबर क्राइम पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय सुनाया।