Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: मातम में बदली सारी खुशियां! चंबा में शादी समारोह से लौट रही कार नाले में गिरी, एक की मौत 6 लोग घायल

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:09 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Accident) के चंबा-पुखरी-कोटी-तीसा मार्ग पर पुखरी के पास एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और छह घायल हो गए। मृतक की पहचान गुरध्यान के रूप में हुई। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    चंबा में नाले में गिरी कार, एक की मौत व छह लोग घायल।

    संवाद सहयोगी, चंबा। हिमाचल (Himachal Accident) के चंबा-पुखरी-कोटी-तीसा मार्ग पर पुखरी के समीप रविवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है व छह लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गुरध्यान (80) पुत्र माधो राम के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोग गांव गुमरियाडू, डाकघर कंदला, तहसील व जिला चंबा के रहने वाले थे और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। गाड़ी में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे। घायल मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन हैं।

    शादी समारोह से वापस लौट रहे थे घर

    गुमरियाडू गांव से दो परिवारों के लोग चकलू के पलेई में शादी समारोह में भाग लेने गए थे, जहां से रविवार शाम के समय कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। जब कार पुखरी के समीप पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे नाले में जा गिरा। हादसे के समय भारी वर्षा हो रही थी।

    यह भी पढ़ें- Bengal Video: दुर्गापुर के NH 19 पर बड़ा हादसा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा टैंकर पलटा; धुआं देख मची अफरातफरी

    हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी। घायलों को नाले से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद गाड़ी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए मगर गंभीर रूप से घायल गुरध्यान ने दम तोड़ दिया। हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    ये हुए हैं घायल

    -चालक संजू कुमार (45) पुत्र नौरंग।

    -अनुराधा (37) पत्नी संजू।

    -घिंदर सिंह (47) पुत्र नौरंग।

    -विद्या देव (45 ) पत्नी घिंदर सिंह।

    -परमेश कुमार (13) पुत्र संजू।

    -आयुष कुमार (7) पुत्र संजू।

    सड़क पर क्रैश बैरियर नहीं

    जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर क्रैश बैरियर नहीं थे। अगर उक्त जगह पर पैरापिट या क्रैश बैरियर होते तो शायद कार सवार लोगों की जान बच सकती थी। क्रैश बैरियर न होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। वाहन चालकों व लोगों ने चंबा-पुखरी-कोटी-तीसा व अन्य मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- MP News: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत; शादी से लौट रहा था परिवार