Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: दुर्गापुर के NH 19 पर बड़ा हादसा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा टैंकर पलटा; धुआं देख मची अफरातफरी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:52 AM (IST)

    Bengal Accident News पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-19 पर मुचिपारा फ्लाईओवर के पास हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर पलट गया जिससे अफरातफरी मच गई और गैस का धुआं निकलने लगा। दुर्घटना के कारण आसनसोल और बर्दवान जाने वाली दोनों लेन पर यातायात बाधित हो गया। टैंकर बिहार से कोलकाता जा रहा था।

    Hero Image
    दुर्गापुर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर पलटा। (फोटो- आइएएनएस)

    एजेंसी, दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Bengal Accident News) में बड़ा हादसा देखने को मिला है। नेशनल हाईवे-19 पर मुचिपारा फ्लाईओवर के पास हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई और गैस का धुआं निकलने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के कारण आसनसोल और बर्दवान जाने वाली दोनों लेन पर यातायात बाधित हो गया। टैंकर बिहार से कोलकाता जा रहा था।

    धुएं का गुब्बार देख लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड (Durgapur News) की गाड़ी ने समय रहते धुएं पर काबू पा लिया।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।