Bengal News: दुर्गापुर के NH 19 पर बड़ा हादसा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा टैंकर पलटा; धुआं देख मची अफरातफरी
Bengal Accident News पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-19 पर मुचिपारा फ्लाईओवर के पास हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर पलट गया जिससे अफरातफरी मच गई और गैस का धुआं निकलने लगा। दुर्घटना के कारण आसनसोल और बर्दवान जाने वाली दोनों लेन पर यातायात बाधित हो गया। टैंकर बिहार से कोलकाता जा रहा था।

एजेंसी, दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Bengal Accident News) में बड़ा हादसा देखने को मिला है। नेशनल हाईवे-19 पर मुचिपारा फ्लाईओवर के पास हाइड्रोक्लोरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई और गैस का धुआं निकलने लगा।
दुर्घटना के कारण आसनसोल और बर्दवान जाने वाली दोनों लेन पर यातायात बाधित हो गया। टैंकर बिहार से कोलकाता जा रहा था।
Durgapur, West Bengal: A tanker carrying hydrochloric acid overturned near the Muchipara flyover on National Highway-19, causing panic and gas fumes. The accident halted traffic on both Asansol and Burdwan-bound lanes. The tanker was en route from Bihar to Kolkata pic.twitter.com/dJZDp5c2ak
— IANS (@ians_india) April 22, 2025
धुएं का गुब्बार देख लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड (Durgapur News) की गाड़ी ने समय रहते धुएं पर काबू पा लिया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।