MP News: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत; शादी से लौट रहा था परिवार
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक कार अचानक खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार दूल्हा-दुल्हन भी जख्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबरों की मानें तो परिवार बिहार से शादी करके इंदौर लौट रहा था। तभी रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई और 6 लोगों की जान चली गई।

रायसेन, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा कार हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। कार बिहार से इंदौर जा रही थी, तभी अचानक कार खाई में पलट गई और कार में सवार 6 लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार परिवार बिहार से शादी करके लौट रहा था। दुर्घटना के दौरान कार में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे, जो बुरी तरह से जख्मी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के मेडक में दो कारें आपस में भिड़ीं, तीन लोगों की मौके पर मौत; सात अन्य घायल
ड्राइवर को लगी झपकी
यह हादसा रायसेन के सुल्तानपुर इलाके में हुआ है। बम्होरी ढाबे के पास कार पुलिया पार कर रही थी। तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी। इस हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही को बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो कार चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से उसने कार से संतुलन खो दिया और यह भीषण हादसा देखने को मिला।
कार में सवार थे 9 लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा आज यानी सोमवार की सुबह 7 बजे देखने को मिला है। कार में कुल 9 लोग सवार थे। हादसे के दौरान 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं। तीनों घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पटना से लौटा था परिवार
बता दें कि सभी लोग शादी के सिलसिले में पटना गए थे। मध्य प्रदेश के इंदौर से बारात पटना के लिए रवाना हुई थी। कार में सवार सभी लोग शादी में शिरकत करके लौट रहे थे। तभी अचानक यह गंभीर हादसा हो गया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।