कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने तीसरी बार बनाया निशाना; सामने आया वीडियो
कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर से कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने हिन्दू मंदिर पर निशाना साधा है। ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर में घुसकर तोड़ फोड़ की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CHCC ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा), एएनआई। कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है। कनाडा के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है। यह तीसरी बार है जब कनाडा में किसी हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है।
कनाडा में हिंदूफोबिया तेजी से पैर पसार रहा है। कैनिडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने भी इस पर चिंता जताई है। CHCC ने हिन्दू मंदिर पर हमले की वीडियो शेयर करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।
यह भी पढ़ें- 'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला
CHCC ने दी चेतावनी
यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ है। CHCC का कहना है कि इस हमले के पीछे खालिस्तानी उग्रवादियों का हाथ है। उन्होंने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। CHCC ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा में इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। यह हिंदूफोबिया का उदाहरण है। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही कनाडा के सभी नागरिकों से हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहने की अपील करते हैं।
🚨 We strongly condemn the vandalism of Laxmi Narayan Mandir in BC by Khalistani extremists.
This act of #Hinduphobia has no place in Canada.
We urge swift action & ask all Canadians to stand united against hate.
🛑 Silence is not an option.#CHCC #StopHinduphobia pic.twitter.com/flL0Or6Ezc
— Canadian Hindu Chamber of Commerce (@chcconline) April 20, 2025
पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने भी हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो मंदिर के बाहर का है। 2 अंजान लोगों ने मंदिर की दीवारों को क्षति पहुंचाई और सुरक्षा कैमरा चुरा ले गए। यह घटना रात को तकरीबन 3 बजे की है।
डेनियल ने पोस्ट किया वीडियो
डेनियल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं लक्ष्मी नारायण मंदिर गया था, जिसे बीती रात खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तोड़ दिया गया है। कनाडा में हिन्दू मंदिर तोड़ने की यह तीसरी घटना है। मैंने मैनेजमेंट से बात की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पुलिस और सरकार को इसकी थोड़ी भी चिंता है।
I went to the Ross Gurudwara today to check out the vandalism from last night’s Khalistani thugs.
The only people in Canada that attack Sikh places of worship are the Khalistanis, which is why most Sikhs are not Khalistani.
P.S paging @TimUppal Ji, any comment on this act of… pic.twitter.com/XEdPULmpNE
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) April 20, 2025
गुरुद्वारे पर हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर भी हमला किया था। गुरुद्वारे की दीवारों पर खालिस्तानी नारे देखने को मिले थे। इस हमले के बाद सिक्ख समुदाय में भी खासी नाराजगी है। वैंकूवर पुलिस गुरुद्वारे पर हमले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।