Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने तीसरी बार बनाया निशाना; सामने आया वीडियो

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:56 AM (IST)

    कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर से कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने हिन्दू मंदिर पर निशाना साधा है। ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर में घुसकर तोड़ फोड़ की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CHCC ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

    Hero Image
    कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला। फोटो- सोशल मीडिया

    ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा), एएनआई। कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है। कनाडा के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है। यह तीसरी बार है जब कनाडा में किसी हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में हिंदूफोबिया तेजी से पैर पसार रहा है। कैनिडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने भी इस पर चिंता जताई है। CHCC ने हिन्दू मंदिर पर हमले की वीडियो शेयर करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।

    यह भी पढ़ें- 'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला

    CHCC ने दी चेतावनी

    यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ है। CHCC का कहना है कि इस हमले के पीछे खालिस्तानी उग्रवादियों का हाथ है। उन्होंने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। CHCC ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा में इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। यह हिंदूफोबिया का उदाहरण है। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही कनाडा के सभी नागरिकों से हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहने की अपील करते हैं।

    पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

    कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने भी हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो मंदिर के बाहर का है। 2 अंजान लोगों ने मंदिर की दीवारों को क्षति पहुंचाई और सुरक्षा कैमरा चुरा ले गए। यह घटना रात को तकरीबन 3 बजे की है।

    डेनियल ने पोस्ट किया वीडियो

    डेनियल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं लक्ष्मी नारायण मंदिर गया था, जिसे बीती रात खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तोड़ दिया गया है। कनाडा में हिन्दू मंदिर तोड़ने की यह तीसरी घटना है। मैंने मैनेजमेंट से बात की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पुलिस और सरकार को इसकी थोड़ी भी चिंता है।

    गुरुद्वारे पर हुआ था हमला

    बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर भी हमला किया था। गुरुद्वारे की दीवारों पर खालिस्तानी नारे देखने को मिले थे। इस हमले के बाद सिक्ख समुदाय में भी खासी नाराजगी है। वैंकूवर पुलिस गुरुद्वारे पर हमले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- US Vice President JD Vance Visit: परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत