Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bilaspur News: भारी बारिश से बिलासपुर में फोरलेन पर भूस्खलन, एकतरफा हुआ यातायात, घर व गोशालाएं ढही

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:15 PM (IST)

    Himachal Pradesh Bilaspur News बिलासपुर में भारी बारिश से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भूस्खलन हुआ जिससे मार्ग बाधित हो गया। घ्याल गांव में डंगा गिरने से घर को खतरा है जबकि बम्म गांव में गौशाला ढह गई। श्री नयना देवी क्षेत्र में भी मकान और गोशाला क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की 26 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    बिलासपुर में फोरलेन पर हुआ भारी भूस्खलन।

    जागरण टीम, बिलासपुर। Himachal Pradesh Bilaspur News, जिला बिलासपुर में सोमवार को हुई भारी बारिश से जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार दोपहर के समय कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के पास भूस्ख्लन होने के कारण मार्ग आधा बंद हो गया। समलेटू से लेकर एक किलोमीटर दूरी थापना तक मार्ग सिंगल लेन ही अभी तक चल रहा है। इसके अलावा उप तहसील नम्होल के घ्याल गांव में भारी बरसात के दौरान एक घर के सामने का डंगा गिर गया। इससे घर को खतरा पैदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार घ्याल के धर्मपाल का डंगा सोमवार तडक़े गिर गया। डंगा गिरने से आंगन और रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि घर के साथ ही मक्की का खेत भी तबाह हो गया। धर्मपाल के परिवार ने भूस्खलन को रोकने के लिए तुरंत अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और गिरे हुए डंगे पर तिरपाल बिछा दिए, ताकि अधिक नुकसान को रोका जा सके।

    सोमवार को सूचना प्रशासन को दी। हल्का पटवारी सहित नम्होल पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण किया है। नुकसान की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बम्म के बम्म गांव में भारी बारिश से राजकुमार पुत्र स्यानु राम की गौशाला गिरी है। जिससे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।

    श्री नयना देवी में एक मकान व गोशाला हुई क्षतिग्रस्त

    श्री नयना देवी क्षेत्र के लखाणा बैहल गांव के ज्ञान चंद की गोशाला वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बैहल कोड़ावाला गांव के गुलजार सिंह के मकान में भी दरारें आई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों की स्थानों का निरीक्षण किया है और दोनों की लोगों को करीब 20 व 25 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: पुल से गुजर रही थी ट्रेन और चक्की दरिया की बाढ़ में बह गई अप्रोच, 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर संकट

    जिला में 26 पेयजल योजनाएं हुई प्रभावित

    लोक निर्माण एवं जलशक्ति विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग को लगभग एक करोड़ 71 लाख , 50 हजार का नुकसान हुआ है। मानसून सीजन में विभाग को अब तक लगभग 28 करोड़ 95 लाख 40 हजार को नुकसान हो चुके है। जल शक्ति विभाग की बात करें तो जल शक्ति विभाग 26 पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुचा है। जिसमें सर्वाधिक 16 पेयजल योजनाएं घुमारवीं मंडल की है। जबकि चार पेयजल योजनाएं झंडूता मंडल की है। तथा छह पेयजल योजनाएं बिलासपुर जल मंडल की शामिल है। जिन्हेें फिर से विभाग द्धारा दुरस्त करने के लिए अधिक समय लगने की संभावना जताई जा रही हैं । बहरहाल सोमवार को हुई बारिश से जल शक्ति विभाग को करीब 1. 51 करोड का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग को अब तक लगभग 11 करोड़ से अधिक नुकसान हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: सड़क किनारे कार खड़ी कर उतरते ही हो गया भूस्खलन, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान, वाहनों पर पेड़ गिरे

    'सोमवार को जिले के विभिन्न भागों में हुई भारी वर्षा से सड़कों, डंगों व नालियों को नुकसान पहुंचा है। बल्कि कुछेक स्थानों पर सडकें भी प्रभावित हुई। जिन्हें बाद में विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया है।'

    -जीत राम ठाकुर, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग, बिलासपुर।

    comedy show banner
    comedy show banner