Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Tax: हिमाचल में भारी बारिश से फोरलेन क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने इन दो टोल प्लाजा पर टैक्स न वसूलने का लिया फैसला

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    Toll Plaza in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात बाधित है। यात्रियों को भोजन और पानी जैसी सुविधाओं के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर ने बलोह और मौरा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    बिलासपुर जिला में फोरलेन पर टोल प्लाजा वसूली पर रोक लगा दी है।

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। Toll Plaza in Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन कई हिस्सों पर भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण जगह-जगह पर यातायात वनवे भी है, लंबे डायवर्जन लगाए गए हैं और वाहनों को घंटों तक रुकना पड़ रहा है। कुल मिलाकर वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार यात्रियों को सड़क पर फंसकर पेयजल, भोजन, विश्राम और आश्रय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। ऐसे हालात में जिला प्रशासन ने माना कि जब राजमार्ग के कई हिस्से आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं, तब भी यात्रियों से टोल टैक्स वसूलना उचित नहीं है।

    इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर, राहुल कुमार (आईएएस) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी कर बिलासपुर जिले की सीमा में आने वाले बलोह और मौरा टोल प्लाजा पर टोल वसूली को तत्काल प्रभाव से एक माह के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

    टकोली में भी लगाई है रोक

    जिला मंडी के टकोली टोल प्लाजा पर पहले ही टोल न वसूलने का निर्णय लिया गया है। मंडी में भी फोरलेन बेहद क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण एनएचएआइ ने यहां टोल वसूली पर रोक लगा दी है। 

    हल्के वाहन (कार, जीप, वैन) की दरें

    • एक तरफ़ा: 115 रुपये
    • दोनों तरफ़ा: 175 रुपये
    • मासिक पास: 3835 रुपये

    लाइट कमर्शियल वाहन/मिनी बस

    •  एक तरफ़ा: 185 रुपये
    • दोनों तरफ़ा: 280 रुपये
    • मासिक पास: 6195 रुपये

          

    दो एक्सल वाले ट्रक/बस

    • एक तरफ़ा: 390 रुपये
    • दोनों तरफ़ा: 585 रुपये
    • मासिक पास: 12980 रुपये

    यह भी पढ़ें- Beas Flood: ब्यास नदी से सटे कोटला गांव में और गहरी हुई दरारें, प्रशासन ने खाली करवाए 9 मकान

    यह भी पढ़ें- Landslide Points In Himachal: टूटते पहाड़ों ने मुश्किल किया सफर, मनाली फोरलेन पर 12 जगह हर पल मंडरा रही मौत