Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beas Flood: ब्यास नदी से सटे कोटला गांव में और गहरी हुई दरारें, प्रशासन ने खाली करवाए 9 मकान

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    Beas River Flood मंडी जिले के कोटला गांव में ब्यास नदी के किनारे जमीन धंसने से दरारें बढ़ गई हैं। प्रशासन ने तुरंत चार मकान खाली कराए और नौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राजस्व विभाग ने खतरे को देखते हुए अन्य मकानों पर निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

    Hero Image
    ब्यास नदी से सटे कोटला गांव से रेस्क्यू किए गए लोगों से बात करते अधिकारी। जागरण

    राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर (मंडी)। जिला मंडी में जोगेंद्रनगर उपमंडल की लांगणा पंचायत में ब्यास नदी से सटे कोटला गांव में जमीन धंसने से दरारें और भी गहरी हो गई हैं। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने ऐहतियातन चार मकानों को तत्काल प्रभाव से खाली करवा दिया है। साथ ही नौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर खतरे की जद में आए कुछ अन्य मकानों की भी निगरानी बढ़ाते हुए राजस्व विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने का आह्वान किया है। पशुशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और यहां पर मौजूद मवेशियों को भी हटाने का अल्टीमेटम स्थानीय प्रशासन ने जारी किया है।

    अधिकारियों ने लिया नुकसान का जायजा 

    मंगलवार देर रात हुई बारिश से कोटला गांव में खतरे की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए एसडीएम मनीश चौधरी, नायब तहसीलदार विनय राश्पा के साथ लांगणा पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने भी हालात का जायजा लिया। इससे पहले एसडीएम मनीश चौधरी ने क्षतिग्रस्त मकानों की सूची कलमबद्ध कर राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

    सहायता राशि की प्रदान

    बुधवार दोपहर बाद कोटला गांव पहुंचे नायब तहसीलदार विनय राश्पा ने प्रभावित परिवारों को प्रशासन की और से मिलने वाली सहायता प्रदान की और सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट हुए नौ परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम भी पूछा।

    इन परिवारों को हुआ नुकसान 

    लांगणा पंचायत के प्रधान चंद्रमणी ने बताया कि कोटला गांव के निवासी राजमल, राकेश कुमार, हेम राज, रोशन लाल, रजिंद्र कुमार, भोला राम, चंद राम, अमर सिंह, राज सिंह के मकानों और गौशालाओं को जमीन धंसने से नुकसान पहुंचा है। बताया कि कुछ घरों में गहरी दरारें आ जाने से इनके गिरने की संभावनाएं भी प्रबल हुई है।

    राजस्व विभाग की टीम ने गांव में संभाला मोर्चा : एसडीएम

    प्रभावित परिवारों को प्रशासन की और से हर संभव सहायता भी प्रदान की जा रही है। बहरहाल राजस्व विभाग की टीम हालात का जायजा लेने लगातार कोटला गांव में तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से होने वाले नुकसान से आम लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके।

    -मनीश चौधरी, एसडीएम जोगेंद्रनगर।

    यह भी पढ़ें- धर्मशाला में आफत की बारिश, भूस्खलन से मैक्लोडगंज व चड़ी सड़क क्षतिग्रस्त, बहुमंजिला भवन पर खतरा

    यह भी पढ़ें- Chamba News: भूस्खलन से मणिमहेश श्रद्धालुओं की गाड़ी नाले में गिरी, चंबा में युवक की मौत, 10 मिनट पहले की थी परिवार से बात