हिमाचल: मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर टनल में भिड़ गई दो कारें, 25 वर्षीय युवक की मौत, छह लोग थे सवार
हिमाचल प्रदेश के मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर एक सुरंग में दो कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना सुरंग के अंदर हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

बिलासपुर में मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर टनल में दुर्घटनाग्रस्त हुई कारें। जागरण
संवाद सहयोगी, बिलासपुर। कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर जिला की अंतिम टनल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। सुबह करीब साढ़े सात बजे टनल नंबर-1 में दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कार नंबर सीएच 01 एआर 6913 और दूसरी कार यूपी 16 ईएफ 8089 सुरंग में आमने-सामने भिड़ गईं। दोनों वाहनों में कुल छह लोग सवार थे।
गंभीर रूप से घायल युवक को एम्स पहुंचाया, नहीं बची जान
हादसे की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय शुभम पुत्र संजय कुमार, निवासी गांव चक्का, डाकघर मकरेड़ी, तहसील जोगेंद्रनगर, जिला मंडी को एंबुलेंस की मदद से तुरंत एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: HPU को जारी हुए एक करोड़ रुपये का नहीं अता पता, 11 साल बाद राजभवन सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट; पूछे 4 सवाल
दो लोगों को आई गंभीर चोटें
वहीं, दूसरी कार में चार लोग सवार थे। इनमें से 32 वर्षीय सपना और 38 वर्षीय सचिन को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सारी जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।