Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: भतीजे ने चाचा के घर ही डाल दिया डाका, तिजोरी से पौने 2 लाख रुपये और दस्तावेज भी चुरा ले गया

    By Rohit Nagpal Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 26 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    शिमला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक भतीजे ने अपने चाचा के घर में चोरी करते हुए तिजोरी से लगभग पौने दो लाख रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भतीजे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद कर रही है।

    Hero Image

    शिमला के सुन्नी में चोरी की वारदात हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जिले के सुन्नी क्षेत्र के आवल गांव में एक व्यक्ति ने अपने चाचा के घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। भतीजे पर आरोप है कि उसने घर का ताला तोड़कर लगभग पौने दो लाख रुपये की नकदी और अहम बैंक दस्तावेज चुरा लिए। इस वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। 

    इसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस चोरी की घटना से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। आरोपित की पहले भी चोरी के अन्य मामलों में तलाश है। यह मामला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में सामने आया है।

    पुलिस के मुताबिक सुन्नी के आवल निवासी शिकायतकर्ता मान दास ने बताया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। 25 नवंबर की सुबह लगभग पांच बजे अपनी नियमित सैर पर निकले थे। जब वह लगभग 6:30 बजे लौटे, तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलमारी से कैश सहित दस्तावेज थे गायब

    अंदर जाकर देखा तो उनकी अलमारी में रखी गई नकदी और बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। मानदास ने पुलिस को बताया कि घर से चुराई गई राशि 1,75,000 रुपये थी, साथ ही एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड और अन्य अहम दस्तावेज भी चोरी हो गए। उन्होंने अपने भतीजे योगराज पर शक जताया।

    मान दास ने बताया कि आरोपित ने मौके का फायदा उठाया और चोरी को अंजाम दिया, वह सुबह घर से बाहर थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सुन्नी थाना क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया। 

    यह भी पढ़ें: शादी का सीजन और AI बने साइबर अपराधियों का नया हथियार, मैरिज कार्ड से भी हो रही ठगी; 6 सावधानियां बरत रहें सुरक्षित

    पहले भी चोरी की वारदात में रहा है संलिप्त

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित योगराज पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हैं। तफ्तीश में यह भी पता चला है कि योगराज ने देर रात घर का ताला तोड़ा और सुबह होते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित के तीन बच्चों का पिता है।