Harish Nadda Marriage: जेपी नड्डा के घर शादी के रिसेप्शन में देशभर से पहुंचे वीआईपी
जपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर आज बेटे हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में देश भर से वीआईपी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ। स्टेज पर भाजपा अध्यक्ष धर्मपत्नी व बेटे बहु के साथ आये हुए अतिथियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

बिलासपुर, जागरण संवाददाता : भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर आज बेटे हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में देश भर से वीआईपी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ। स्टेज पर भाजपा अध्यक्ष धर्मपत्नी व बेटे बहु के साथ आये हुए अतिथियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्व नाथ आर्लेकर पहुंचे हैं। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु भी समारोह में पहुंच रहे हैं।
जयपुर में हुई शादी
जयपुर के कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हरीश नड्डा का विवाह हो गया है। जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में हुई। जयपुर के बाद अब हिमाचल में प्रदेश सहित देशभर के अतिथियों के लिए विजयपुर में रिसेप्शन व हिमाचली धाम का कार्यक्रम रखा गया है।
यह रहे मौजूद
हाई कोर्ट से चीफ जस्टिस, हाई कोर्ट के जज, हरियाणा के स्पीकर, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, राजीव बिंदल, रामलाल मारकंडे, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित जिले के सभी विधायक व नेता मौजूद रहे।
बिझड़ी में छह करोड़ से बनेगा अग्निनशमन कार्यालय भवन
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को यहां अग्निशमन विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस भवन पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसमें विभाग के कार्यालय के अलावा अग्निशमन से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण, वाहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए नई योजनाओं के संबंध में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा आगामी बजट में इनके लिए पर्याप्त धनराशि का प्रविधान करवाया जाएगा। इससे पहले होमगार्ड कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल, कर्मचारियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों ने लखनपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्ण चंद, देवेंद्र राणा, अश्वनी शर्मा, परमजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, बीडीसी सदस्य अनीता कुमारी, ग्राम पंचायत बल्ह बिहाल की प्रधान कमलेश कुमारी, जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।